कलेक्टर (वसुलीभाई) राहुल काले
ठाणे परिमंडल के उल्हासनगर ४ स्थित विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन की हद में दर्जनों अवैध धंधे चल रहे हैं। जहाँ से विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन का कलेक्टर राहुल काले हफ्ता लेता है, और अवैध धंधों को प्रश्रय देता है यही कारण है कि विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन हद में श्रीराम टाकीज के अंदर आकड़ा, मटका चलता है। जिसका रोज का जमा होने वाला रुपया तीन लाख के उपर है। शुत्रों से पता चला है राहुल काले रोज यहां से रुपये ११.५ हजार लेता है अपना हिस्सा।आपका जानना जरूरी है कि कौन है यह राहुल काले, राहुल काले विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में सिपाही के पद पर कार्यरत है पर ठाट इसके लाखों कमाने वाले व्यापारियों से भी बड़े हैं। यह सारा दिन शराब के नसे में मस्त होकर बड़ी बड़ी गाड़ियों में तफरी करता फिरता रहता है। कभी पुलिस की वर्दी नहीं पहनता फिर भी विठ्ठलवाड़ी पुलिस निरीक्षक उसके सामने ऊंची आवाज में बात कर दें क्या मजाल है! जिस राहुल काले को पुलिस विभाग से बर्खास्त कर देना चाहिए उसे पुलिस विभाग ने सिर्फ और सिर्फ वसुली के लिए जनता का सेवक बनाकर अपने सिर पर बैठा रखा है। अपनी सेवा करवाकर तनख्वाह जनता के टैक्स के पैसों से देते हैं।
एक्साइज निरीक्षक धनशेट्टी की लापरवाही से अवैध हाथभट्टी, व भगवती वाइन शाप भीड़ लगाकार दुकान पर बेच रहा है शराब, जबकि सरकारी आदेश यह है कि नशेड़ियों को उनके घर पहुंचा कर दी जानी चाहिए शराब यहाँ तो कई शराबी सड़कों पर ही खड़े होकर शराब का सेवन शुरू कर देते हैं। इस तरह कानून के रखवाले ही उड़ा रहे हैं। कानून की धज्जियाँ तो सुव्यवस्था कहां से आयेगी।
एक्साइज निरीक्षक धनशेट्टी की लापरवाही से अवैध हाथभट्टी, व भगवती वाइन शाप भीड़ लगाकार दुकान पर बेच रहा है शराब, जबकि सरकारी आदेश यह है कि नशेड़ियों को उनके घर पहुंचा कर दी जानी चाहिए शराब यहाँ तो कई शराबी सड़कों पर ही खड़े होकर शराब का सेवन शुरू कर देते हैं। इस तरह कानून के रखवाले ही उड़ा रहे हैं। कानून की धज्जियाँ तो सुव्यवस्था कहां से आयेगी।
0 टिप्पणियाँ