अपटा संवाददाता
ठाणे जिले के उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 4, PCL मैच में सट्टा लगाने वालों का जमा हो रहा था पैसा और खेलने के लिए दिया जा रहा था ऐप, कोड, डोंबिवली गुनाह शाखा ने मारा छापा तीन सट्टा लगवाने वाले धराये!
विठ्ठलवाड़ी कलेक्टर (वसूलीभाई) राहुल काले
उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 4 विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन की हद में 12 जून 2021 को राम और उसके दो साथी, PCL पाकिस्तान प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने के लिए दे रहे थे पासकोड और मोबाइल नंबर उसी समय गुनाह शाखा ने छापा मारकर रात 10:30. बजे राम व उसके दोनों साथियों को रंगे हाथों पकड़ लिया, पकड़ कर तीनों को विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन ले गये जहाँ तीनों को लाकअप में बंद कर दिया गया उसके बाद सुबह पांच बजे उन्हें गुनाह शाखा ले जाया गया। तीनों आरोपियों को कल्याण कोर्ट में हाजिर किया गया जहाँ से उनको जमानत मिल गयी।
उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 4 विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन की हद में है जहाँ के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट है। उनके नाक के नीचे मैच सटोरियों का गिरोह सक्रिय था पर उन्हें पता नहीं चला, पता हो भी कैसे सकता है। राहुल काले जो उनसे हर महीने लाखों रुपये हफ्ता लेता है। उनकी बड़ी बड़ी गाड़ियां अय्याशी करने के लिए लेकर जाता है।
इसी तरह के मामले में पिंपरी पुलिस ने कयी लोगों को गिरफ्तार किया था और उनकी पुलिस कस्टडी लेकर गहन जांच किया था। परंतु यहां तुरंत जमानत मिलना सक पैदा करता है। कहीं ऐसा तो नहीं सांठगांठ कर खिलवाने वाले को खेलने वाला बताकर जमानत दे दिया गया हो। यह तो पुलिस ही बता सकती है। विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में फोन करने पर उनको मेरी आवाज़ नहीं सुनाई दी।
उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 4 विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन की हद में है जहाँ के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट है। उनके नाक के नीचे मैच सटोरियों का गिरोह सक्रिय था पर उन्हें पता नहीं चला, पता हो भी कैसे सकता है। राहुल काले जो उनसे हर महीने लाखों रुपये हफ्ता लेता है। उनकी बड़ी बड़ी गाड़ियां अय्याशी करने के लिए लेकर जाता है।
इसी तरह के मामले में पिंपरी पुलिस ने कयी लोगों को गिरफ्तार किया था और उनकी पुलिस कस्टडी लेकर गहन जांच किया था। परंतु यहां तुरंत जमानत मिलना सक पैदा करता है। कहीं ऐसा तो नहीं सांठगांठ कर खिलवाने वाले को खेलने वाला बताकर जमानत दे दिया गया हो। यह तो पुलिस ही बता सकती है। विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में फोन करने पर उनको मेरी आवाज़ नहीं सुनाई दी।



0 टिप्पणियाँ