ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

ठाणे उल्हासनगर कैम्प २ में फिर एक इमारत धराशायी।

उल्हासनगर में फिर एक इमारत का छत गिरा, कयी लोगों के दबे होने कि आशंका।

उल्हासनगर. बैंक आफ बड़ौदा के सामने, कल्याण रिक्शा स्टैंड के पास स्थित साई शक्ति नामक तल+४ मंजिला इमारत का स्लैब गिरने से शहर में मचा हड़कम्प। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बता दें कि कुछ समय पहले इस इमारत को उल्हासनगर महानगर पालिका प्रशासन ने खाली करवा दिया है। अभी भी कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की सम्भवना के चलते अग्निशमन दल उन्हें निकालने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर उल्हासनगर पुलिस और मनपा कर्मचारी लोगो के बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कयी लोग स्लैब के नीचे दबे हुए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ