ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

ताजा खबर स्वर्ण तस्कर बिट्टू हरचंदानी विदेशी मुद्रा मामले में गिरफ्तार!!

पालघर पुलिस ने स्वर्ण स्मगलर विदेशी करेंसी माफिया बिट्टू चोइथ हरचंदानी को किया गिरफ्तार।

उल्हासनगर संवाददाता
उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 3 के 20 सेक्सन शिव मंदिर के पीछे बिट्टू हरचंदानी व उसके ससुर नन्द चोइथानी के घर 2 मई 2021 को छापा मारा था जहाँ 80 लाख की भारतीय मुद्रा और करीब 50 लाख की विदेशी मुद्रा युरो, डालर मिला था ऐसा प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है। परंतु उल्हासनगर की मध्यवर्ती पुलिस व पालघर पुलिस कुछ बताने को तैयार  नहीं थी। जबकि कार्यवाही तीन / चार घंटा चली थी।
.   इस परिचय पत्र में बिट्टू की तस्वीर है ताजी तस्वीर          मिल नहीं पायी 

छापे के दौरान मौजूद रहे पत्रकारों में से किसी एक को भी अंदर जाने नहीं दिया गया। और न जाने क्या साथ लेकर गये पंचनामा नहीं किया और न ही वहां मौजूद लोगों से बात तक नहीं किया गया किसी पारदर्शिता का ख्याल न रखते हुए पुलिस ने सारी कार्रवाई की, यह एक आश्चर्यजनक घटना है। पालघर में एक आदमी विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा जाता है। और उसकी निशानदेही पर पालघर पुलिस छापा मारती है। तस्करों के घर व कार्यालय की सुबह से शाम तक गुप्त निगरानी की जाती है और जानकारी सुनिश्चित हो जाने के पश्चात कुछ पुलिसकर्मी उल्हासनगर के मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन जाते हैं और वहां स्थानीय पुलिस को सूचना देकर कुछ पुलिसकर्मियों को साथ लेकर शाम 5.30 के दरम्यान छापा मारा जाता है। यह छापा रात साढ़े नौ बजे तक चलता है। आरोपियों के घर से निकल कर पुलिस चुपचाप चली जाती है। उसके बाद बिट्टू अपने घर के पास के एक तबेले के चबूतरे पर पत्रकारों को बुलाकर पैसे बंटवाता है। छापे के दरम्यान मौजूद 5/6 पत्रकार पैसे लेकर चले जाते हैं। बतादें बिट्टू का पिता चोइथ हरचंदानी विदेशी करेंशी के अवैध कारोबार के चलते 10 साल की सजा काट चुका है। इससे यह साबित होता है कि स्वर्ण स्मगलिंग और विदेशी करेंसी का अवैध कारोबार बिट्टू का पुस्तैनी कारोबार है।  नन्द चोइथानी बिट्टू का ससुर जिसके यहां छापा पड़ा 

यह खबर लगाने से पहले अग्निपर्व टाइम्स ने पालघर एस पी से बात की थी तब उन्होंने कहा था कार्रवाई चल रही है। जबकि उल्हासनगर के मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन को कुछ पता नहीं था। वह कार्रवाई आज पूरी हुई और बिट्टू हरचंदानी गिरफ्तार हो गया। अभी दो और बाकी हैं देखते हैं जांच की आंच कहां तक पहुंचती है। बिट्टू की गिरफ्तारी को आठ दिन लगे बाकियों को कितने दिन लगते हैं।
अग्निपर्व टाइम्स का पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि उल्हासनगर नेहरू चौक पर बिट्टू मियां बीवी और साले राहुल ने मास्क न लगाकर करोना महामारी को बढ़ावा दिया और पुलिस प्रशासन से तू तू मैं मैं और गाली-गलौज के बाद धक्का मुक्की थी। उसकी धारा भी जोड़ कर कार्रवाई की जाय। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ