विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन की हद में भरत खत्री चलाता है तीन पत्ती जुआ, महिलाएँ खेलती है जुआ
उल्हासनगर संवाददाता
उल्हासनगर शहर में एक और जुआघर का खुलासा, श्रीराम सिनेमा चौक के पास दूसरी मंजिल और विनस सिनेमा के पास जयेश अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर चलाया जाता है यह तीन पत्ती जुआ। जिसमें पैसे वालों की बहू, बेटियां खेलती हैं जुआ, इस जुआघर चालक का नाम भरत खत्री बताया जाता है। भरत खत्री
उल्हासनगर शहर अवैध जुआघरों के लिए बदनाम है पर इस कोविड-19 महामारी के दौर में भी जुआघर बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि महिलाएं भी मुंबई, नवी मुंबई से चलकर उल्हासनगर जुआ खेलने पहुंच जाती हैं। जबकि रोज लाकडाऊन और सड़कों पर पुलिस बंदोबस्त, झड़ती जैसी घटनाएं सोसल मिडिया पर दिखाई जाती है। क्या यह सब पुलिस प्रशासन का ढकोसला या फिर सारे नियम कानून कमजोर लोगों के लिए बना है।
भरत खत्री के इस जुआघर में तीन पत्ती जुआ चलाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं के साथ पुरुष भी सहभागिता निभा रहे हैं। इस जुआघर को विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट का आशिर्वाद प्राप्त है यह बात खुद भरत खत्री अपने मुंह से बयान करता है। वह यह भी कहता है कि उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक कदम मेरे दोस्त हैं। खत्री आगे बताता है कि नवरात्रि के समय जब उल्हासनगर सहा.उपायुक्त कार्यालय से प्रवीण भिड़े ने छापा डालकर जुआ खेलते पकड़ा था। उस समय कदम साहब के कहने पर रुपये ४० हजार लेकर बिना मामला दर्ज किए ही छोड़ दिया गया था। खत्री कहता है डीसीपी एसीपी और विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन मेरी जेब में है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, इस तरह अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को हड़काता है। अपार्टमेंट में रोज अजनबियों व पुलिस के आने से लोग परेशान हैं।
0 टिप्पणियाँ