ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर यातायात पुलिस की पिटाई पर मामला दर्ज नहीं!

करोड़पति बाप की बिगड़ी औलाद ने मास्क नहीं लगाया, पुछने पर पीटा पुलिस वाले को, मामला नहीं दर्ज हुआ।

उल्हासनगर संवाददाता
उल्हासनगर शहर में कुछ आवारा किस्म के लड़के यातायात नियमों की धज्जियाँ सरेआम उड़ाते हैं। पुलिस के चक्कर में आने पर उनके पिता पुलिस को मुंह मांगा दाम देकर मामला दर्ज नहीं होने देते यही कारण है कि सड़कों पर रेस लगती है स्टंट्स होते हैं। तकलीफ आम जनता को होती है। पुलिस कमाती है पैसे।
   यातायात निरीक्षक श्रीकांत धरने 

इसी तरह का मामला १७ अप्रैल २०२१ को रात ८ बजे के दरम्यान उल्हासनर के नेहरू चौक पर नजर आया राहुल नंद चोइथानी अपनी मोटर साइकिल से अपनी बहन के साथ उल्हासनगर कैम्प क्रमांक ३ से गोल मैदान की ओर जा रहा था। राहुल ने कोविड-19 के बचाव के लिए अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था। यह देखकर यातायात पुलिस वरिष्ठ निरीक्षक श्रीकांत धरने ने रोका और मास्क न लगाने के लिए दंड भरने के लिए कहा, प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया राहुल को तो पैसे की गर्मी थी उसने पुलिस वालों को अपशब्द कहते हुए उनसे धक्का मुक्की की और धरने को झापड़ जड़ दिया। यह देख पुलिस वाले पास ही स्थित यातायात पुलिस चौकी में राहुल को पकड़ ले गये और वहाँ से उल्हासनगर पुलिस स्टेशन ले गये सरकारी कार्य में रुकावट और यातायात पुलिस से मारपीट का मामला दर्ज करने के लिए।
   राहुल नन्द चोइथानी 

परंतु हमारे संवाददाता ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में संपर्क कर मामले के बारे में जानना चाहा तो वहां कोई मामला दर्ज नहीं था। जब यातायात वरिष्ठ निरीक्षक श्रीकांत धरने से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। हमारे संवाददाता ने पास ही लगे कैमरे में सीसी टीवी फुटेज देखी है। इस तरह पुलिस वाले मार खाने के बाद भी ले देकर मामले को रफा दफा कर देते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ