ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

भुसावल में बैग लेकर उतरा मुंब्रा आने के लिए, पुलिस ने धर दबोचा।

पोस्ट:- रेसुब पोस्ट भुसावल स्टेशन
दिनांक -24/04/2021.

विषय -ट्रेन नंबर 02322 मुम्बई हावड़ा में यात्री बैग की चोरी होने व डिटेक्ट करने बाबत।
    सीसी टीवी में कैद तस्वीर 

महोदय, 
आज दिनांक 24/04/2021 को DSCR से सूचना प्राप्त हुई, कि ट्रेन नंबर 02322 मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस में यात्री नाम अजय कुमार यादव PNR no 8133885129 CSMT से प्रयागराज के बैग को कोच नंबर B/3 के बर्थ नंबर 14 पर यात्रा कर रहा यात्री ने चोरी करके भुसावल स्टेशन पर उतरा हैं । उक्त सूचना मिलने पर यात्री से संपर्क करने पर उसने बताया कि उसका काला कलर का बैग जिसमे पहनने के कपड़े, सोने की चैन सोने की अंगूठी, सोने के 2 झुमके, सोने के लाकेट, चांदी की पायल जिसकी कुल कीमत 145000 रुपये की चोरी हुई है । उक्त संबंध में GRP/ET में FIR दर्ज हुआ हैं । CCTV द्वारा उक्त संदिग्ध की पहचान किया गया । और संदिग्ध व्यक्ति नाम सुभान अहमद उम्र 38 वर्ष के रूप में आरक्षण चार्ट द्वारा हुई । बाद मुझ निरीक्षक द्वारा BSL से CSMT जाने वाली सभी ट्रेनों के चार्ट का एनालसिस किया तो पाया कि ट्रेन नंबर 02810 के कोच नंबर S-4 के बर्थ नंबर 42 पर सुभम अहमद उम्र 38 वर्ष के नाम से रिजर्वेसन हुआ हैं, बाद मैं साथ मे ASI प्रेम चौधरी तथा स्टाफ को साथ लेकर तथा  GRP/BSL, PI को भी सूचित कर एक टीम बनाकर संदिग्ध पर वाच रखा गया और स्टेशन पर आते ही उसे पकड़ कर पूछने पर उसने अपना नाम सुभम अहमद जहीर अहमद उम्र 42 वर्ष पता मुम्ब्रा भाजी मार्केट कुदवी बिल्डिंग रूम नंबर 42 मुम्ब्रा जिला ठाणे बताया तथा सुबह की चोरी करना कबूल किय। चेक करने पर उसके पास उक्त यात्री के पास से चोरी गये सभी सामान बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत 145000 रुपये मिला । उक्त संबंध में GRP/BSL द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है । डिटेल रिपोर्ट FIR होने के बाद प्रेषित किया जायेगा । रिपोर्ट श्रीमान जी की सेवा मे सूचनार्थ सादर प्रेषित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ