हुक्का, तीन पत्ती जुआ, पुलिस प्रशासन लापरवाह!!
उल्हासनगर संवाददाता
उल्हासनगर कैम्प क्र. 3 के इंदिरा गांधी सब्जी और मटन मार्केट में कोविड-19 की महामारी के इस दौर में भी धड़ल्ले से चल रहा है। हुक्का बार और तीन पत्ती जुआ।
जुआ, हुक्का चलानेे वाला शंकर
उल्हासनगर कैम्प क्र. 3 के इंदिरा गांधी सब्जी और मटन मार्केट में कोविड-19 की महामारी के इस दौर में भी धड़ल्ले से चल रहा है। हुक्का बार और तीन पत्ती जुआ।
जुआ, हुक्का चलानेे वाला शंकर
उल्हासनगर मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के कलेक्टर(वसुली भाई) सतीश पाटिल के आशिर्वाद से शंकर नामक युवक मदीना मटन शाप से सटकर मटन मार्केट के पीछे, सटर के सामने एक नाला बहता है। उसके पास से ही एक सीढ़ी लगी हुई है। यह सीढ़ी टियर गाटर के उन दो कमरो में जाती है। जिन कमरों में दिन रात चलाता है, हुक्का, तीन पत्ती जुआ। इस जुए अड्डे पर की गयी कई शिकायतों के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
0 टिप्पणियाँ