ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

राजकुमार कोथमिरे के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठेगा विधानसभा में!

अग्निपर्व टाइम्स ने उठाया ठाणे हफ्ता विरोधी प्रकोष्ठ के निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे के भ्रष्टाचार का मुद्दा अब विधानसभा में गूंजेगा!

ये कोथमिरे कौन है ?........    वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में पूछा कि ये कोथमिरे कौन है ? शायद कोथमिरे की कारगुजारियों पर कल डिटेल्स में बहस होगी।  विरोधी पक्ष नेता देवेेन्द्र फडणविस 

राजकुमार कोथमिरे ठाणे हफ्ता विरोधी प्रकोष्ठ का सीनियर इंस्पेक्टर है। भ्रष्टाचार, हफ्ता वसूली में यह सचिन वजे का भी बाप है। अग्निपर्व टाइम्स ने बहुत पहले प्रकाशित किया था कि कोथमिरे ने विरार के बिल्डर मयूरेश राऊत की दो महंगी कारें हड़प ली हैं। उल्हासनगर के नरेश चड्डी के हत्या के सबूत हत्या के आरोपी को बेंच दिया। उल्हासनगर में ईडी अफसर बनकर छापा मारा, जैसे कयी मुद्दे उठाये जिसके बदले में कोथमिरे ने इंग्लिश में लिखा हुआ छह पन्नो को नोटिस अग्निपर्व को भेजा है। अग्निपर्व ने मांग की है हमारा समाचार पत्र और पोर्टल दोनों ही हिन्दी, मराठी में प्रकाशित होता है। इसलिए नोटिस हिन्दी या मराठी में दिया जाय।मंगलवार को जब फडणवीस ने सचिन वजे के साथ कोथमिरे की कारगुजारियोंं के बारे में सरकार से सवाल पूछा की यह कोथमिरे कौन है। अब अग्निपर्व का मुद्दा गुंजेगा विधानसभा में। सरकार को जवाब देना होगा इतने आरोपों के बावजूद कोथमिरे की जांच ईडी, सीबीआई या जनलोकपाल से क्यों नहीं करायी जाती? 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ