ठाणे पुलिस आयुक्तालय परिमंडल चार में उल्हासनगर के शहाड फाटक परिक्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को पच्चीस वर्षीय मुस्लिम युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। माँ बाप और भाई युवक का नाम बताते रह गये, जांच अधिकारी शिंदे ने नाम की जगह अज्ञात लिखा। अयाज इकबाल चौधरी
उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की हद में शहाड फाटक महात्मा फुले चौक के पास रहने वाली करीना (बदला हुआ नाम) को अयाज इकबाल चौधरी भगा ले गया। जिसकी शिकायत उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में 10 फरवरी 2021 को दर्ज करायी गयी, गुनाह संख्या 48/2021 है। बतादें अयाज चौधरी पास की ही एक बेकरी में काम करता था। पड़ोसी होने के नाते करीना के घर पर आना जाना था कभी-कभी तो बेकरी में बनने वाले सामान भी ले आता था। पर करीना के घरवालों को क्या पता था यह इस तरह का घात कर जायेगा और उनकी नाबालिग लड़की लेकर चंपत हो जायेगा। करीना पास के ही कालेज में कक्षा ग्यारह में पढ़ती थी। लड़की की मां का रो रोकर बुरा हाल है तो बाप सामाजिक अपमान की चिंता में बीमार हो गया है। इकलौता भाई पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रहा है। जिसपर कल्याण इंदिरा नगर के पास कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया और चाकू दिखाते हुए कहा केस वापस ले ले नहीं तो जान से मार दुंगा। अब मां और परेशान हो गयी और सबसे कहती फिर रही है। की मुझे कुछ नहीं करना मेरे एकलौते बेटे को कुछ हो गया तो मैं क्या करूंगी?
मामला जब विश्व हिन्दू परिषद, कोंकण प्रांत संयोजक संदीप भगत तक पहुंचा तो उन्होंने पत्र लिखकर आंदोलन की धमकी दी उसके बाद जांच अधिकारी ने भा.दं.सं. की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया और अयाज इकबाल चौधरी का नाम डाला, अब जांच शुरू की। अब आगे देखना है क्या होता है।
0 टिप्पणियाँ