कोई गंभीर अपराध हो और उसमें राजकुमार कोथमिरे शामिल न हो ऐसा कैसे हो सकता है। ये तो कोथमिरे का अपमान है। पूरे देश में चर्चा का विषय बने ठाणे के कार व्यवसायी मनसुख हिरेन हत्या प्रकरण में मुंबई एटीएस ने राजकुमार कोथमिरे से पूछताछ की है। हफ्ता विरोधी प्रकोष्ठ निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे
राजकुमार कोथमिरे ठाणे हफ्ता विरोधी प्रकोष्ठ का सीनियर इंस्पेक्टर है। हफ्ता वसूली के लिए बदनाम कोथमिरे से मुंबई एटीएस ने पूछताछ की है। उसका मनसुख हिरेन हत्याकांड में क्या रोल है अभी स्पष्ट नहीं है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख
पूर्व मुख्यमंत्री और विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी ABI और अग्निपर्व की इनफॉर्मेशन पर विधानसभा में पूछा था कि ये कोथमिरे कौन है ? विपक्ष को इसकी जानकारी मिलनी चाहिए।
विरोधी पक्ष नेता देवेन्द्र फडणविस
राजकुमार कोथमिरे के काले कारनामों की लंबी लीस्ट है। उल्हासनगर में 'ईडी अफसर बनकर छापा मारने का मामला' 'नरेश चड्डी के कत्ल के सबूत आरोपी गोधू कृष्णानी को बेचने का मामला' पालघर व्यवसायी मयुरेश राऊत को इंक्वायरी के लिए बुलाया और उनकी दो लक्जरी मंहगी कारें छीन ली' NDPS आरोपी के पक्ष में रिपोर्ट देने के लिए मांगे दो करोड़' इस तरह के दर्जनों मामलों की खबर हमने लिखी फिर भी न जाने क्या मोहब्बत है। महाराष्ट्र राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भ्रष्ट पुलिसकर्मी राजकुमार कोथमिरे से। ऐसी पुलिस और सरकार से आम जनता के लिए न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
ATS प्रमुख जयजीत सिंह ने ABI संपादक अकेला से बातचीत में एटीएस ने स्पष्ट किया कि कोथमिरे से पूछताछ की गई है, आगे भी होगी कि जा सकती है।
राजकुमार कोथमिरे के काले कारनामों की लंबी लीस्ट है। उल्हासनगर में 'ईडी अफसर बनकर छापा मारने का मामला' 'नरेश चड्डी के कत्ल के सबूत आरोपी गोधू कृष्णानी को बेचने का मामला' पालघर व्यवसायी मयुरेश राऊत को इंक्वायरी के लिए बुलाया और उनकी दो लक्जरी मंहगी कारें छीन ली' NDPS आरोपी के पक्ष में रिपोर्ट देने के लिए मांगे दो करोड़' इस तरह के दर्जनों मामलों की खबर हमने लिखी फिर भी न जाने क्या मोहब्बत है। महाराष्ट्र राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भ्रष्ट पुलिसकर्मी राजकुमार कोथमिरे से। ऐसी पुलिस और सरकार से आम जनता के लिए न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
ATS प्रमुख जयजीत सिंह ने ABI संपादक अकेला से बातचीत में एटीएस ने स्पष्ट किया कि कोथमिरे से पूछताछ की गई है, आगे भी होगी कि जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ