ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

अंबरनाथ के बुआपाड़ा में नवयुवक ने की आत्महत्या!

अंबरनाथ में नवयुवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया विडियो, कृष्णा कंसल्टेंसी के मालिक पर शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना का आरोप। 

चलचित्र में आदित्य ने रामेश्वर प्रसाद गुप्ता पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है। मृत्यु से पहले बनाये गये चलचित्र में आदित्य कहता है। गुप्ता जैसे इंसान को फांसी दे दी जानी चाहिए, क्योंकि गुप्ता ने मृतक को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की प्रताड़ना दी है। वह टैक्स चोर है, देश की उन्नति में बाधक है। ऐसे ही लोगों के कारण मंहगाई बढ़ रही है। अपने यहाँ कार्यरत युवाओं को छलता है। लोगों को कर चोरी के पैतरे सिखाता है। गुप्ता सनदी लेखापाल (CA) न होते हुए भी कर परामर्श सेवा प्रदाता बना हुआ है।
   मृतक आदित्य बिंद 

आदित्य बिंद बचपन से ही आभाव में पला था नन्ही सी उम्र में पिता छोड़कर चले गये मां ने किसी तरह पाला कुछ न कुछ काम करते हुए पढ़ाई की, दो भाई और दो बहनो में सबसे बड़ा था आदित्य। आदित्य के इस तरह चले जाने से मां, भाई, बहन दूसरी बार अनाथ हो गये।
   कृष्णा कंसल्टेंसी के मालिक

आदित्य बिंद ठाणे जिले के अंबरनाथ तालुका के खदान रोड, शारदा चौक बुआपाड़ा में अपने परिवार के साथ रहता था। आदित्य ने किसी तरह अपनी पढ़ाई पूरी की और चक्की नाके के पास पहला मंजिला सुमेरु टावर (CHS)लोकधारा फेज ३ कल्याण पूर्व कृष्णा कंसल्टेंसी में अकाउंट लिखने का काम करने लगा, अभी नौकरी करते हुए लगभग डेढ़ वर्ष ही बीते थे कि न जाने क्या प्रताड़ना रामेश्वर गुप्ता ने दी कि नवयुवक को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा, कम उम्र में पिता की मौत का सामना करनेवाले अपने परिवार का बोझ उठाने वाले नवयुवक ने ९ मार्च २०२१ को घर में खाना खाया और आराम करने पास ही रहने वाले अपने मामा के घर चला गया वहाँ जाकर अपना अंतिम चलचित्र बनाया और फांसी लगाकर अपनी यह जिवन लीला समाप्त कर ली। घरवाले समझते रहे आदित्य सो रहा है। दोपहर ४ बजे के दरम्यान दरवाजा पीटने पर नहीं खुला तब लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर गये तो पाया आदित्य फांसी पर झूल रहा है। कृष्णा कंसल्टेंसी के मालिक परमेश्वर गुप्ता से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे नहीं पता था की दस हजार रुपये के लिए आत्महत्या कर लेगा वह फस्टेसन में था। आगे की जांच अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के एपीआय निलेश करे रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ