ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में हफ्ता वसुली की लगती है बोली, ज्यादा वसुली करने वाले को मिलता है ठेका!

इंस्पेक्टर कदम ने धराड़े का १लाख ५०हजार का ठेका पास किया! गुटखे वालों को देना होगा अब ज्यादा हफ्ता!
ठाणे परिमंडल ४ के उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक आर.बी. कदम ने गुटखे वालों से वसुली का १ लाख वाला ठेका भारत धराड़े को डेढ़ लाख मेें मिला! 
जब से उल्हासनगर पुलिस स्टेशन का पदभार वरिष्ठ निरीक्षक के रूप में आर. बी. कदम ने संभाला है तबसे FIR दर्ज कराने का दाम बढ़ गया है। जब कोई अपने ऊपर हुई मारपीट का मामला दर्ज कराने जाता है तो आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय उसे क्रास कंप्लेंट दर्ज कराने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है बचना है या समझौता करना है तो क्रास कंप्लेंट करो तब सामने वाला समझौते पर आयेगा। सलाह और क्रास कंप्लेंट दर्ज करने के बदले, मामले की गंभीरता को देखते हुए २५ हजार से १ लाख तक वसुले जाते हैं। इस तरह मारने वाले और मार खाने वाले दोनों से वसुला जाता है पैसा।
उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में चार-चार कलेक्टर रखे हुए हैं। जुए के अड्डों से वसुली के लिए २, गुटखे वालों से वसुली के लिए १ भारत धराड़े जिनको अभी जल्द ही ठेका मिला है। वंही अन्य वसुली के लिए १, इस तरह ४ वसुलीबाजों से वसुली करवाते हैं, वरिष्ठ निरीक्षक आर. बी. कदम शायद ही किसी और पुलिस स्टेशन में चार कलेक्टर होंगे! यही कारण है कि उल्हासनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रोज नये नये जुए के अड्डे खुल रहे हैं। शहाड परिसर में नाइट्रोबेट १० जिसको बटन बोला जाता है। ऐसी पागल कर देने वाली दवाइयों का नशा कर लोगों पर हमले करने, चोरी करने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इसका एकमात्र कारण पुलिस की हफ्ता खोरी है। बताया जाता है इस प्रकार की दवा बेचने वाले ज्यादातर पुलिस के खबरी हैं और उन्हीं के साथ अक्सर भारत धराड़े देखे जाते हैं। ऐसी दवा शहाड फाटक परिसर में जोरदार तरीके से बिक रही है और धराड़े को अक्सर शहाड फाटक परिसर में रात के समय ऐसे लोगों के साथ देखा जा सकता है। भारत धराड़े कई वर्षों से उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। सिर्फ दो चार महीने लाइन हाजिर के छोड़ दिए जांय तो। पिछले दिनों एक कत्ल के आरोपी के साथ फोटो आ जाने से धराड़े को कल्याण कंट्रोल में भेज दिया गया था। परंतु फिर वरिष्ठों से सांठगांठ कर उन्होंने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन हासिल कर लिया। भारत धराड़े ज्यादातर गुनाहगारों के साथ 'हम निवाला हम प्याला' हैं। पुलिस और गुनाहगारों की रिश्तेदारी होने से कमाई ज्यादा होती है! कमाई करने वाला बेटा सबको प्यारा होता है। यही कारण है कि भारत धराड़े उल्हासनगर के वरिष्ठ निरीक्षक आर. बी. कदम के एकदम खासमखास और दुलारे बने हुए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ