ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर में आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त

उमनपा अधिकारियों ने कार्रवाई का दिया आश्वासन उसके बाद आज दो आंदोलन पीछे लिए गये!!
विवादास्पद जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने पर जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन उमनपा उपायुक्त मदन सोंडे के हस्ताक्षर युक्त पत्र द्वारा दिए जाने के बाद वरिष्ठ पत्रकार दिलिप मालवणकर के अगुवाई वाली अन्याय विरोधी संघर्ष समिति द्वारा शुरू साखली उपोषण आंदोलन स्थगित कर दिया गया। पत्र जो अन्याय विरोधी संघर्ष समिति को दिया गया। 
पिछले १३ दिनों से उल्हासनगर महानगर पालिका के द्वार पर विवादास्पद जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने की बर्खास्तगी की मांग को लेकर अन्याय विरोधी संघर्ष समिति साखली उपोषण पर थी। जिसका पटाक्षेप उमनपा उपायुक्त मदन सोंडे के हस्ताक्षर युक्त पत्र द्वारा हो गया। जिसमें यह लिखा गया था कि १५ जनवरी २०२१ की सुनवाई में दर्शाये गये मुद्दों पर २२जनवरी २०२१ को आयुक्त डॉ राजा दयानिधि मनपा दालान में अन्याय विरोधी संघर्ष समिति के लोगों के सामने सुनवाई कर जांच के बाद जनसंपर्क अधिकारी युवराज धोंडू भदाने पर उचित कार्रवाई करेंगे।                     

   शिवकुमार मिश्रा आश्वासन पत्र लेते हुए 

उपरोक्त दोनों अवैध डबल टियर गाटर पर होगी कार्रवाई 

वंही दुसरे आंदोलनकारी संपादक पत्रकार शिवकुमार मिश्रा आत्मदहन आंदोलन में मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक सुधाकर सुराडकर के हस्तक्षेप के बाद प्रभाग समिति १ के सहायक आयुक्त अजय ऐडके ने पैनल क्र. २ के बैरेक क्रमांक २०९, संत पहुराम अपार्टमेंट के सामने बेवस चौक उल्हासनगर-३ व बैरेक क्र.२५९, साई दृष्टि अपार्टमेंट के पास झूलेलाल मंदिर के पीछे, उल्हासनगर-२ में बने अवैध डबल टियर गाटर के बांधकाम पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया उसके बाद मिश्रा ने अपना आत्मदहन आंदोलन स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कार्रवाई न होने कि स्थिति में अगली बार आंदोलन पीछे नहीं लिया जायेगा और अबकी बार मुंबई मंत्रालय के बाहर आत्मदहन करुंगा। इस तरह अधिकारियों के आश्वासन के बाद दोनों आंदोलन समाप्त हो गये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ