ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

अवैध बांधकामों को रोकने के लिए पत्रकार शिवकुमार मिश्रा करेंगे आत्मदहन!!

आयुक्त दयानिधि राजा की भ्रष्टाचारी नीति से आहत पत्रकार संपादक शिवकुमार मिश्रा करेंगे आत्मदहन। आयुक्त डॉ.राजा दयानिधि, प्रभाग-२ उपायुक्त अनिल खतुरानी, नीचे प्रभाग-१ उपायुक्त अजय ऐडके 
उल्हासनगर महानगर पालिका की अनियमितता के चलते कई पत्रकार, समाजसेवक परेशान, यही कारण है कि ११ दिनों से पत्रकार दिलिप मालवणकर उमनपा के द्वारा पर युवराज भदाने की बर्खास्तगी को लेकर उपोषण पर हैं। तो वहीं उल्हासनगर के ही कमलेश खतुरानी मुंबई के आजाद मैदान में गणेश शिंपी की जांच कराने के लिए उपोषण पर हैं। अब पत्रकार संपादक शिवकुमार मिश्रा उमनपा के सामने२०जनवरी२०२१ को आत्मदहन करने का आव्हान कर दिया है।
उल्हासनगर मनपा का पदभार जबसे आयुक्त के रुप में डाँ.राजा दयानिधि ने संभाला है तबसे शहर के विकास काम रुक गये हैं, और विनाशकारी काम शुरू हो गये हैं। जैसे बिना अनुमति के तलमंजिल के साथ दो मंजिला टियर गाटर बांधकाम, बाहूबल के जोर पर आम जनता की या सरकारी जमीन हड़पकर अवैध (RCC) प्रबलित सिमेंट कांक्रीट द्वारा बहुमंजिला इमारतों का अवैध निर्माण शुरू है। सैकड़ों पिपल और दर्जनों बरगद के राष्ट्रीय वृक्षों को काटा गया और काटा जा रहा है। उल्हासनगर महानगर पालिका का क्षेत्रफल सिर्फ १३ वर्ग किलो मीटर है, आबादी ८लाख के आसपास है। गली-गली में छोटे छोटे उद्योग लगे हुए हैं। जिनमें काम करने के लिए आस पास के गांवों से मजदूर आते हैं जिससे शहर पर आबादी का दबाव और बढ़ जाता है। इतनी घनी आबादी को अवैध निर्माणकर्ता और भी घना बनाने पर तुले हुए हैं। शहर में वाहन रखने के लिए जगह नहीं है। सड़कों पर वाहन खड़े होते हैं। बिना शहर विकास नक्शे के अनुरूप शहर के आरक्षित भुखंड, सरकारी शौचालयों की जमीन हड़पकर अवैध बांधकाम हो रहे हैं। रिस्कबेस प्लान तो मानों जमीन हड़पने के लिए वरदान साबित हो रहा है। प्रभाग अधिकारी से सांठ-गांठ कर रिस्कबेस प्लान के नाम पर शौचालयों, बाग बगीचों की जमीन हड़पकर उसपर ५ मंजिला इमारतों का अवैध निर्माण कर बेचा जा रहा है। 
ऐसे अवैध और धोखादायक (RCC) व टियर गाटर बांधकामों को रोकने के लिए पत्रकार शिवकुमार मिश्रा ने शिकायत की थी परंतु आयुक्त व प्रभाग अधिकारी उचित कार्रवाई करने के बजाय अवैध निर्माणकर्ता से कह रहे हैं। शिवकुमार को रोको नहीं तो हमें तुम्हारे अवैध बांधकाम तोड़ने पड़ेंगे। सहायक आयुक्त के दबाव के चलते अवैध बांधकामों के मालिक और ठेकेदार मिश्रा को तरह तरह से परेशान कर रहे हैं। एक तो अवैध बांधकामों कार्यवाही न करना और अवैध निर्माणकर्ताओं के फोनभरी धमकी और आकर मिलने की चेतावनी न मिलने पर देखलेने की धमकी से छुटकारा पाने के लिए शिवकुमार मिश्रा २०जनवरी२०२१ को ११ बजे उल्हासनगर मनपा के सामने करेंगे आत्मदहन इस आशय का पत्र महाराष्ट्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, नगरविकास मंत्री व पालकमंत्री, मुख्य सचिव ठाणे जिला अधिकारी, ठाणे पुलिस आयुक्त के साथ ही उमनपा आयुक्त को दिया है। अब देखना यह है कि पत्रकार को बचाने के लिए आयुक्त अवैध बांधकामों पर कार्रवाई करते हैं या फिर फिर मरने के लिए छोड़ देते हैं। 












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ