देखिए प्रकाश तलरेजा की पिटाई का चलचित्र!!
क्यों हुई महिला द्वारा पिटाई यह सुनिये उनकी जुबानी।उल्हासनगर में एक ही जमीन के कई लोगों के पास कागजात यह कोई नई बात नहीं उल्हासनगर के कथित समाज सेवकों का मुख्य व्यवसाय ही शहर की खाली पड़ी जमीन हड़पकर उसपर अवैध निर्माण करना और बेचकर पैसे कमाना। इस समय झूलेलाल स्कूल से सटे एक जमीनी टुकड़े के लिए विवाद चल रहा है जिसमें पुर्व नगरसेवक मोहन गारो के सुपुत्र अज्जू कहते हैं यह जमीन मेरी है और मेरे पास कागजात हैं तो वहीं झूलेलाल स्कूल के ट्रस्टी कहते हैं हमें दान में मिली है। मामला उच्च न्यायालय तक पहुंच चुका है। अज्जू की मदद (टीओके) टीम ओमी कालानी कर रही है।यह कहना है प्रकाश तलरेजा का।
0 टिप्पणियाँ