ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर में जमीन हड़पने का दौर शुरू, उमनपा गांधी के तीन बंदर की मुद्रा!!

ऐसा सिर्फ उल्हासनगर में होता है! शिकायत के बाद भूमाफियो के खिलाफ कार्रवाई में चुप्पी इसलिए भू-माफिया के हौंसले बुलंद! 
उल्हासनगर पैनल नंबर ११, बैरेक नंबर ९७७/९७८, पोस्ट ऑफिस के पास, संतु बिल्डिंग के सामने उल्हासनगर स्टेशन रोड, उल्हासनगर-3 इस जगह भावनदास पमनानी और मुकेश किशनानी द्वारा स्व. ईश्वरीबाई चांडुमल हिंदुजा नामक महिला की जमीन हड़पकर झुठे दस्तावेजों के जरिए बहुमंजिला इमारत बनायी जा रही है।

 उमनपा नगर रचनाकार से मिली जानकारी अनुसार इस महिला के नाम से सिर्फ प्लान पास है। महिला कौन है। कहाँ रहती है। इसकी कोई जानकारी नहीं है। एक स्वर्गवासी महिला की जमीन बड़े ही आसानी से हड़प रहे हैं। भावनदास पमनानी और मुकेश किशनानी ! मनपा जल्द से जल्द इस काम को बंद करवाकर इस जगह को अपने ताबे में लेकर महाराष्ट्र शासन का बोर्ड लगाए और जिसके नाम से ये प्लान पास है उसके जीवीत न होने पर उसके हस्ताक्षर किसने किए प्लान पास करवाने के लिए, प्लान की शर्तें कौन मान्य कर रहा है। शर्ते पूरी न होने पर मुकदमा किसके खिलाफ होगी? जांच कर फर्जी हस्ताक्षर करने वाले पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और स्व. महिला की जगह हड़पने वाले भुमाफिया भावनदास पमनानी और मुकेश किशनानी पर कार्रवाई की जाए अगर मनपा जल्द से जल्द इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है, तो जगह महाराष्ट्र शासन को दिलाने के लिए उसी जगह पर अमरण उपोषण किया जाएगा। जिसके नाम प्लान पास है वो उपोषण करने वाालों पर कानुनी कार्रवाई कर सकता है, 
 पत्रकार संपादक शिवकुमार मिश्रा 

ऐसा मानना है पत्रकार संपादक शिवकुमार मिश्रा का अब आगे देखना यह है कि जगह का असली मालिक सामने आता है या जगह मनपा कब्जे में लेकर जनहित में इस्तेमाल करती है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ