उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के सामने अनशन पर बैठा अवैध निर्माण से परेशान 80 वर्षीय वृद्ध।
उल्हासनगर. अवैध निर्माण से परेशान एक 80 वर्षीय वृद्ध मनपा मुख्यालय के पास अनशन पर बैठा है। बुजुर्ग किसन पंजाबी ने बताया पैनल नंबर 9 में दीपा पंजाबी और नारायण पंजाबी सरकारी जमीन के साथ ही उनकी जमीन हड़पकर अवैध बांधकाम करवा रहे हैं यह बांधकाम पहले एक बार उमनपा द्वारा तोड़ा जा चुका है फिर वहीं बांधकाम नगरसेवक की मदद से हो रहा है। इसकी शिकायत 80 वर्षीय बुजुर्ग किशन पंजाबी ने उमनपा अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई मनपा अधिकारियों ने नहीं की। इसी से नाराज होकर किशन पंजाबी उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के सामने अनशन पर बैठ गया। उसका कहना है कि जब तक अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह अनशन से नही हटने वाले। मजबूरन प्रभाग अधिकारी को शाम को समय किशन पंजाबी के पास जाना पड़ा और लिखित में आश्वासन देना पड़ा। आश्वान दिया गया है कि अवैध निर्माण को जल्द ही निष्कासित कर दिया जाएगा। बतादें कि प्रभाग समिति एक के अंतर्गत अवैध निर्माण की इस समय बाढ़ आ गई है किंतु प्रभाग अधिकारी द्वारा अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उल्हासनगर 1 बाल कृष्णा नगर और राजीव गांधी नगर में दर्जनों अवैध निर्माण चल रहा है। शहाड फाटक गोल्डन बेकरी के पीछे अवैध निर्माण करके आन प्लाट के ऊपर चाल बनाई जा रही है। इसी तरह एक नंबर पोस्ट ऑफिस के सामने कई अवैध निर्माण चल रहे हैं। प्रभाग समिति दो के अंतर्गत मछली मार्केट मनपसंद देशी दारू की दुकान के बगल में आरसीसी लोड बेरिंग का निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय भाजपा नगरसेवक महेश सुखरामनी द्वारा लिखित रूप से की गई है, किंतु प्रभाग अधिकारी द्वारा इस अवैध निर्माण के ऊपर अभी तक कोई तोड़क कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोग कह रहे हैं की प्रभाग अधिकारियों की मिलीभगत से उल्हासनगर में इन दिनों अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गई है।
0 टिप्पणियाँ