ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

गोधू कृष्णानी और परिमंडल 3 के ACP अनिल पोवार की मुसीबत बढ़ी, नरेश चढ्ढी हत्याकांड की फाइल फिर खुली

गोधू कृष्णानी और परिमंडल 3 के ACP अनिल पोवार की मुसीबत बढ़ी, नरेश चढ्ढी हत्याकांड की फाइल फिर खुली
 राजकुुमार कोथमिरे और गोधूकृष्णानी 

कल्याण सत्र न्यायालय ने आज गैंगस्टर नरेश चढ्ढी हत्याकांड की फाइल फिर से खोलने का आदेश दे दिया। इससे गोधू कृष्णानी और अनिल पोवार की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। अग्निपर्व टाइम्स ने कई बार खबर लिखकर भ्रष्टाचारी सहपुलिस उपायुक्त अनिल पोवार के जांच की मांग की थी परंतु सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
बता दें कि अनिल पोवार ने बतौर जांच अधिकारी केस को सी- समरी कर दिया था। केस में गोधू ने खुद माना था कि उन्होंने ही नरेश चढ्ढी की हत्या करवाई है। एसीपी अनिल पोवार ने हवलदार स्तर की जांच की थी। अग्नि पर्व ने पहले ही घोषित किया हुआ है कि अनिल पोवार एक नंबर के भ्रष्ट अधिकारी हैं।

जाने माने वकील दीपक मिश्रा के जरिए नरेश चढ्ढी के परिजन ने कोर्ट से निवेदन किया था कि मामले की फिर से जांच करवाएं जिसे कोर्ट ने आज मंजूर कर लिया। इस मामले में राजकुमार कोथमिरे के भूमिका की भी जांच होगी। कोथमिरे भी अव्वल दर्जे का भ्रष्ट अधिकारी है।अग्निपर्व टाइम्स राजकुमार कोथमिरे की भी कई कहानियां लिख चुका है। कोथमिरे की जांच हो ऐसा पत्र ओवला माझिवडा़ विधायक प्रताप सरनाइक लिख चुके हैं, पर इन भ्रष्ट लोगों की गहन जांच कर मुवत्तल क्यों नहीं किया जाता यह समझ से परे है। कल्याण के कई जुआघरों में सहायक उपायुक्त अनिल पोवार की साझेदारी है इसलिए कितनी ही शिकायत हो समाचार पत्र में खबर छपे परंतु फर्क नहीं पड़ता। इस समय एसीपी और डीसीपी की जोड़ी जमी हुई है। अग्नि पर्व टाइम्स ने कई महीनों तक मुहीम चलाई उपोषण की नोटिस दी तब जाकर एक सप्ताह के लिए जुआघर बंद हुए आज के समय में जोर-शोर से शुरू हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ