ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

श‍िवसेना व‍िधायक प्रताप सरनाइक के 10 ठ‍िकानों पर ईडी का छापा।

श‍िवसेना व‍िधायक प्रताप सरनाइक के 10 ठ‍िकानों पर ईडी का छापा। 

अपटा संवाददाता ठाणे 
ठाणे. श‍िवसेना व‍िधायक प्रताप सरनाइक के 10 ठ‍िकानों पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छापा पड़ा है। उनके बेटे पूर्वेश के घर पर भी चल रहा है सर्च ऑपरेशन।    विधायक प्रताप सरनाइक 

म‍िली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ईडी ने धन शोधन मामले में शिवसेना विधायक सभा प्रताप सरनाईक के मुंबई और ठाणे के लगभग 10 ठ‍िकानों पर छापेमारी कर जांच शुरू की है। बता दें प्रताप सरनाइक ठाणे में ओवला-मजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वे शिवसेना के महाराष्ट्र राज्य प्रवक्ता और मीरा-भयंदर क्षेत्र के लिए संचार नेता भी हैं। हाल ही में अभिनेता कंगना रनौत पर मुंबई से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की तुलना करने के लिए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग के बाद चर्चा में आये थे। जानकार मानते हैं क‍ि इस घटना से केंद्र और राज्‍य के बीच राजनैत‍िक तनाव और बढ़ेगा। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है महाराष्ट्र सरकार सीबीआई पर प्रतिबंध लगाते समय ईडी और एन आइ ए पर प्रतिबंध लगाना भूल गयी थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ