ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

गुस्साए मनसे नेता ने एसडीओ की गाड़ी का कांच फोड़ा

गुस्साए मनसे नेता ने एसडीओ की गाड़ी का कांच फोड़ा 

अपटा संवाददाता उल्हासनगर 
उल्हासनगर. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना उल्हासनगर 1 विभाग अध्यक्ष योगिराज देशमुख ने मंगलवार को उल्हासनगर के प्रांत अधिकारी जगत सिंह गिरासे की गाड़ी पर पत्थर मार कर कार का सीसा तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि उप विभागीय अधिकारी से मिलने न देने पर मनसे नेता ने तोड़फोड़ किया।   उल्हासनगर 1 मनसे विभाग अध्यक्ष योगिराज देशमुख 

मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर शहर की कुछ खाली पड़ी जमीनों पर जिलाधिकारी, तहसीलदार, उमनपा और एसडीओ के बोर्ड लगे हुए थे। उन खाली पड़ी जमीनों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत कई बार मनसे नेता द्वारा की गई थी। कई शिकायतों के बाद भी एसडीओ कार्यालय की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी। बदले में शिकायतकर्ता के खिलाफ ही मामला दर्ज कराया जा रहा था।   
     कार पर पत्थर फेंकते हुए योगीराज देशमुख 

जब कार्य वाही क्यों नहीं हो रही है, यह पूछने के लिए मंगलवार को मनसे नेता योगिराज देशमुख एसडीओ कार्यालय पहुंचे तो मिलने से एसडीओ जगत सिंह गिरासे ने मना कर दिया। मना करने के कारण वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने मनसे नेता को अंदर जाने नहीं दिया इस बात से नाराज मनसे नेता योगिराज देशमुख ने एसडीओ की गाड़ी पर दो बार पत्थर मारकर उसका कांच तोड़ दिया। इस दौरान एसडीओ अपने दफ्तर में बैठे रहे। जिसकी शिकायत सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी गई है। 















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ