शांती मेडिकल पर गर्भपात के लिए रु. ४२५/ MRP वाली MTP किट बिना डाक्टर के लिखे ही(सलाह)मिलती है! १९०० रुपये में!
अपटा संवाददाता अंबरनाथ
ठाणे जिले के अंबरनाथ तालुका स्थित कमलाकर नगर में शांति मेडिकल स्टोर्स पर गर्भपात की MTP किट यानी ५ गोलियों का एक पत्ता जिसपर मुल्य ४२५/रुपये लिखा है। वही दवा रु.१९०० में चिकित्सीय सलाह की पर्ची के बगैर, दवा दुकानदार कई गुना मंहगे दाम में बेचते हैं। यह किट महिला रोग विशेषज्ञ की सलाह के बगैर बेचना मना है, पर फार्मासिस्ट के बगैर भी मिलती है MTP किट मेडिकल स्टोर् पर फार्मासिस्ट भी नहीं रहता। उस पर ड्रग इंस्पेक्टर आहिरे साहब कहते हैं पहले ठाणे स्थित हमारे कार्यालय आकर लिखित शिकायत करो तत-पश्चात हम देखेंगे कार्यवाही कैसे और कब करना है और करना भी है या नहीं।
अंबरनाथ पश्चिम कमलाकर नगर में राजाराम यादव मेडिकल स्टोर चलाते हैं। जहाँ पर MTP किट जैसी घातक गर्भपात की गोली बिना डाक्टरी सलाह के मर्द हो या औरत किसी को भी रुपये 19 सौ में मिल जाती है। MTP किट में mitepristone और misoprostol नामक दो तरह की गोलियां होती हैं। . मेडिकल स्टोर संचालक राजाराम यादव
पहली गोली गर्भ में पल रहे शुक्राणु को विकसित होने से रोकती है और दुसरी गोली बने हुए गर्भ को गलाकर रक्तस्राव के साथ गर्भा - शय से बाहर निकाल देती है। इस दवा से कभी-कभी अत्यधिक रक्तस्राव होता है। जिसके चलते शारीरिक दृष्टि से कमजोर होने पर महिला की जान पर बन आती है और उसकी जान भी जा सकती है। इसलिए यह किट एक तरह से प्रतिबंधित दवा है। इस दवाई के दो या दो से अधिक बार सेवन से महिला का गर्भाशय क्षतिग्रस्त हो सकता है और महिला का मातृत्व नष्ट हो जाने का खतरा बना रहता है।एक तरफ सरकार नारा देती है"बेटी बचाओ और दूसरी तरफ देश में ऐसी दवा बेची जाती है। जिससे गर्भ कि बेटियों के साथ जन्म देने वाली बेटियां भी खतरे में नजर आ रही हैं।चुपचाप भूर्ण परिक्षण और एक MTP किट काम तमाम इस तरीके से बचाई जा रही हैं देश में बेटियां। जिनकी जिम्मेवारी है इस तरह के अवैध धंधे को रोकने की वह तो साहब हैं। उन्हें तो सिर्फ अपनी पगार और हर महीने के हफ्ते से मतलब है। अब आम जनता को यह जान लेना चाहिए कि सरकार और सरकारी विभागों के बाबू कितनी जवाब देही से अपना फर्ज निभाते हैं। जिस फर्ज के लिए पगार और भत्ते लेते हैं।
0 टिप्पणियाँ