ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

हिन्दुत्व का मुद्दा छोड़ना पड़ा भारी, शिवसेना छोड़ने वालों की लगी कतार, शिवसैनिक कर रहे हैं शिवसेना को जय महाराष्ट्र!!

हिन्दुत्व का मुद्दा छोड़ना पड़ा भारी, शिवसेना छोड़ने वालों की लगी कतार, शिवसैनिक कर रहे हैं शिवसेना को जय महाराष्ट्र!! उल्हासनगर अपटा संवाददाता
उल्हासनगर शिवसेना से बोडारे बंधुओं के खासमखास के बाद अब शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी के खासमखास संतोष चौधरी ने किया शिवसेना को जय महाराष्ट्र, संतोष चौधरी विठ्ठलवाड़ी शाखा के कार्यालय प्रमुख होने के साथ ही गट प्रमुख भी थे।    राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश करते हुए संतोष चौधरी 

उल्हासनगर में शिवसेना में गुटबाजी जोरों पर चल रही है। जिसके चलते शिवसेना में पलायन का शिलशिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी कुछ ही महिने पहले बोडारे बंधुओं के खासमखास सुनिल पिंपले अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शिवसेना को जय महाराष्ट्र करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। जबकि सुनिल पिंपले से ज्यादा नजदीकियों की वजह से बोडारे बंधुओं पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे। और अब शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी की शाखा के कार्यालय प्रमुख व गट प्रमुख संतोष चौधरी ने भी अपने साथियों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। संतोष चौधरी स्कूल के जमाने से शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी के साथ थे तो अब क्या हुआ कि नौबत पार्टी छोड़ने तक पहुंच गयी। इसके पहले भी शहर प्रमुख चौधरी के पैनल से कई शिवसैनिकों ने शिवसेना छोड़ कर राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश कर लिया और इसी तरह उल्हासनगर 1 के कुछ शिवसैनिकों ने मनसे में प्रवेश कर लिया है।    राष्ट्रवादी कांग्रेस मेें प्रवेश करते हुए सुनिल पिंपले 

एक जमाना था कि शिवसेना के कार्यकर्ता कट्टर शिवसैनिकों हुआ करते थे। हिन्दूओं की आन भगवे झंडे के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते थे। हिन्दु ह्दयसम्राट बालासाहब ठाकरे के एक आदेश पर कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते थे। अब वह आस्था शिवसैनिकों में शिवसेना के प्रति नहीं बची है। शायद यही कारण है कि हर दिन शिवसेना से पलायन हो रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ