सुरेखा पांडेय १ घंटा करती रही इंतजार नहीं आयी पुलिस।. व. नि. विठ्ठलवाड़ी पुलिस रमेश भामे
ठाणे आयुक्तालय क्षेत्र के विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन से२मिनट की दूरी पर चल रहा है। बड़ा जुआघर जिसमें चलते हैं अनेकों तरह के जुए जहाँ लोग बिना मास्क व सोसल डिस्टेंसिंग के खेलते हैं जुआ सैकड़ों शिकायतों के बाद भी पुलिस नहीं करती कार्यवाही। जुए का अड्डा चलाने वालाा संदीप जाधव
उल्हासनगर शहर में जगह जगह छोटे बड़े जुआघर है जहाँ दिन रात चलता है जुआ। इन जुआघरों में कोवीड-१९ से बचाव के लिए मास्क और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता। शायद इसी कारण कोरोना मरीज कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बड़ा जुआघर उल्हासनगर ४ के सरकारी राशन दुकान क्रमांक ३९ के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने शिवनगर ममता चाकलेट फैक्ट्री से सटकर चल रहा है। डोम्बिवली रहवासी ह्युमन राइट कमिशन उपाध्यक्ष सुरेखा पांडेय अपनी सहेली के घर मिलने आयीं थीं और उनके साथ कैम्प ४ के बाजार जा रही थी तभी उनकी नजर उपरोक्त अड्डे पर पड़ी और उन्होंने अपने सहेली के मोबाइल पर रिकॉर्डिग करने को कहा और जुआघर में घुसकर देखा तो दर्जनों लोग बिना मास्क और सोसल डिस्टेंसिंग के जुए में मस्त थे। यह देख उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया कंट्रोल ने पुलिस भेजने का आश्वासन दिया जब ज्यादा देर हो गई तो उन्होंने फिर कंट्रोल रूम को फोन किया वंही से उनको विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन का फोन नंबर मिला जिसपर बार बार फोन करने के बाद हर बार फोन कोली नामक हवलदार ने उठाया और बहाने बनाता रहा। और विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन से कोई नहीं आया। परन्तु जुआ चालक संदीप जाधव को पुलिस स्टेशन से फोन आ गया और वह जुआघर बंद करके चला गया। इस बात से नाराज होकर सुरेखा पांडेय ने पुलिस स्टेशन फोन कर कहा एक घंटा बीत जाने के बाद भी आपकी पुलिस नहीं आयी और जुआ चलाने वाला जुआघर बंद कर चला गया। इस तरह का भ्रष्ट कारोबार है चलता है। उल्हासनगर के विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन का।
उल्हासनगर शहर में जगह जगह छोटे बड़े जुआघर है जहाँ दिन रात चलता है जुआ। इन जुआघरों में कोवीड-१९ से बचाव के लिए मास्क और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता। शायद इसी कारण कोरोना मरीज कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बड़ा जुआघर उल्हासनगर ४ के सरकारी राशन दुकान क्रमांक ३९ के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने शिवनगर ममता चाकलेट फैक्ट्री से सटकर चल रहा है। डोम्बिवली रहवासी ह्युमन राइट कमिशन उपाध्यक्ष सुरेखा पांडेय अपनी सहेली के घर मिलने आयीं थीं और उनके साथ कैम्प ४ के बाजार जा रही थी तभी उनकी नजर उपरोक्त अड्डे पर पड़ी और उन्होंने अपने सहेली के मोबाइल पर रिकॉर्डिग करने को कहा और जुआघर में घुसकर देखा तो दर्जनों लोग बिना मास्क और सोसल डिस्टेंसिंग के जुए में मस्त थे। यह देख उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया कंट्रोल ने पुलिस भेजने का आश्वासन दिया जब ज्यादा देर हो गई तो उन्होंने फिर कंट्रोल रूम को फोन किया वंही से उनको विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन का फोन नंबर मिला जिसपर बार बार फोन करने के बाद हर बार फोन कोली नामक हवलदार ने उठाया और बहाने बनाता रहा। और विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन से कोई नहीं आया। परन्तु जुआ चालक संदीप जाधव को पुलिस स्टेशन से फोन आ गया और वह जुआघर बंद करके चला गया। इस बात से नाराज होकर सुरेखा पांडेय ने पुलिस स्टेशन फोन कर कहा एक घंटा बीत जाने के बाद भी आपकी पुलिस नहीं आयी और जुआ चलाने वाला जुआघर बंद कर चला गया। इस तरह का भ्रष्ट कारोबार है चलता है। उल्हासनगर के विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन का।
0 टिप्पणियाँ