ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

पुलिस को हफ्ता दो रातभर चलाओ दुकान, जो हफ्ता नहीं देगा उसकी दुकान शाम 7 बजे बंद!!

पुलिस को हफ्ता दो रातभर चलाओ दुकान, जो हफ्ता नहीं देगा उसकी दुकान शाम 7 बजे बंद!!

   17 सेक्सन बालाजी नाश्ता चाय रात 3 बजे 

ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर में रु.10 हजार महीने देने पर चाय नाश्ता व चायनीज ठेला शराब के साथ पूरी रात चल सकता है। हफ्ते के जोर पर खेमानी में विक्की वाईन तो शहाड में प्रकाश वाईन्स रात 9 बजे तक चलता है। जबकि सरकारी फरमान शाम 7 बजे बंद करने का है।.  खेमानी का विक्की वाईन्स रात नौ बजे 

कोवीड-१९ के चलते सरकार ने दुकानों को शाम 7 बजे बंद करने के नियम बनाए हैं परंतु और महामारी के दौर में कुछ कठोर नियम बनाने पड़ते हैं। परंतु दुख तब होता है जब छोटे दुकानदारों पर तो नियम लागू होता है। बड़े पैसे वाले दुकानदारों से पैसे लेकर उनकों बने हुए नियम कानून से छूट मिल जाती है। इसी तरह का एक मामला उल्हासनगर 3 के सेक्सन 17 पर देखने को मिली है। जहाँ बालाजी चाय नाश्ते की दुकान सारी रात चलती है। जहाँ न तो सोसल डिस्टेंसिंग का पालन होता है। और न ही लोग मास्क लगाकार आते हैं। परंतु इस ओर से सेंट्रल पुलिस स्टेशन के लोगों ने आंखों पर नोटों के बंडल की पट्टी बांध रखी है। जिसकी वजह से शहर में कोवीड-१९ जैसी घातक बिमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। .                                             कलेक्टर वसंत डोले 
इसी तरह खेमानी स्थित विक्की वाईन्स में रात 9 बजे तक शराबियों की भीड़ लगी रहती है। उल्हासनगर 1 पुलिस स्टेशन के लोग आस पास की दुकानें तो बंद करवाते हैं। परन्तु विक्की वाईन्स की तरफ देखते भी नहीं।कथित तौर पर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक के वसुली बाज वसंत डोले का आशिर्वाद प्राप्त है शायद इसीलिए यहाँ सोसल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के नियमों के पालन की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसी तरह शहाड स्टेशन के पास स्थित प्रकाश वाईन्स भी रात नौ बजे तक खुला रहता है और वहां शराब के खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। और पुलिस कर्मियों को क्वार्टर लेते देखा जा सकता है। यही कारण है कि उल्हासनगर में कोरोना महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ