लाकडाऊन बना पुलिस की कमाई का जरिया, API वाघ ने बार में बैठाकर शराबखोरी की मालिक को दी इजाजत!
ठाणे आयुक्तालय क्षेत्र के कल्याण पुर्व कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार का ऐसा बोलबाला है। कि सरकारी फरमान को धता बताते हुए बार रेस्टोरेंट राज पैलेस और मालवण किनारा को दिया गया बार और रेस्टोरेंट में बैठाकर शराबखोरी करवाने की मौखिक इजाजत, 7 बजे खुली रखनी है दुकानें और बार 10 बजे तक। . परिमंडल 3 उपायुक्त विवेक पनसारेकोवीड-19 के चलते सरकारी आदेश है कि रेस्टोरेंट और बार परमिट रुम में बैठाकर शराबखोरी न करवाई जाय जिसके चलते सभी रेस्टोरेंट और बार और परमिट रुम बंद चल रहे हैं। परंतु कल्याण पुर्व के पूना लिंक रोड पर मालवण किनारा और राज पैलेस नामक दो रेस्टोरेंट बार खुलेआम शुरु हैं। यंहा बैठकर लोग रात 10 बजे तक कर रहे हैं चियर्स न सोसल डिस्टेंसिंग और न ही मास्क। बताया जाता है कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के एपीआई किरन वाघ ने तीन दिन पहले यंहा पर छापा मारकर लोगों को बार में बैठकर शराबखोरी करते हुए पकड़ा था।और बिना मामला दर्ज किए ही ले देकर छोड़ दिया। इस छापेमारी के बाद से बार और रेस्टोरेंट खुलेआम चल रहा है और वंहा भीड़ लगाकर लोग खा पी रहे हैं। ऐसे में कल्याण शहर में चर्चा है कि कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के एपीआई किरन वाघ दोनों बार और रेस्टोरेंट राज पैलेस और मालवण किनारा से क्रमशः रु. 25000 /और रु. 45000/ का महीना मुकर्रर कर चलवा रहे हैं। बताया जाता है कि API किरन वाघ को जोन 3 उपायुक्त विवेक पनसारे ने गोद ले रखा है। इसीलिए इनपर कोई कार्रवाई नही होती शायद यही कारण है कि कल्याण के महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में तैनाती के दौरान वाघ के अवैध कारनामे बढ़ गये थे। एक मामले में फंस जाने के बाद वाघ का तबादला डोम्बिवली के तिलक नगर पुलिस स्टेशन में कर दिया गया था। परंतु वंहा अवैध धंधे बहुत कम होने से कमाई नहीं थी इसलिए वाघ वंहा नहीं ठहरे और डीसीपी पनसारे के आशिर्वाद से कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में जबरन ड्युटी कर रहे हैं।सहायक पुलिस निरीक्षक किरन वाघ भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं यह अग्नि पर्व टाइम्स पहले भी उजागर कर चुका है। कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन हद में गुप्ता नामक सरकारी राशन दुकानदार को राशन के माल की बोरी बदलकर खुले बाजार में बेंचने के लिए ले जाते हुए पकड़ा और मामला न दर्ज करने के बदले गोविंद कुरले और किरन वाघ ने उससे रु. 1 लाख 35 हजार लेकर बिना मामला दर्ज किए ही छोड़ दिया इस बात को राशन दुकानदार ने खुद कबूल किया जिसकी रिकॉर्डिग अग्निपर्व के पास है।पुलिस विभाग का पक्ष जानने के लिए कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन फोन किया गया तो हवलदार काले ने बताया वरिष्ठ निरीक्षक नहीं हैं। क्योंकि आज रविवार है। भ्रष्टाचार उजागर होने के बावजूद भी पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सरकार के ध्यान न देने से ही पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ