उमनपा सांईपार्टी नगरसेवक टोनी सिरवानी ने वाटशाप चैट पर संतोष नगर के वोटरों को बताया भीखारी!!
अपटा संवाददाता उल्हासनगर
उल्हासनगर महानगर पालिका के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। चुनाव जीतने की रणनीतिक तैयारियां की जा रही है। ऐसी ही एक तैयारी के तहत उमनपा प्रभाग क्रमांक १२(ड) के वर्तमान नगरसेवक दीपक (टोनी) लच्चमंदास सिरवानी ने वाटशाप चैट पर संतोष नगर के वोटरों के लिए आदिनाथ पालवे समुह पर भिखारी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया इसकी शिकायत मिलिंद कांबले ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग से की।
सांईपार्टी नगरसेवक टोनी सिरवानी
उल्हासनगर के आदिनाथ पालवे मित्रमंडल ग्रुप पर प्रभाग क्र.१२ (ड) सर्वसाधारण प्रभाग के नगरसेवक दीपक (टोनी) लच्चमंदास सिरवानी ने वाटशाप चैट पर संतोष नगर के वोटरों की चिंता न होने के बारे में लिखा "वे तो भीखारी हैं"मतलब उनको पैसे देकर अपने पक्ष में मतदान कराया जा सकता है ऐसा कबुल करते हुए किसी पालवे को प्रभाग का बाप भी बताया और उसको काम पर लगाये जाने की बात भी वाटशाप चैट पर लिखा। चैट का स्क्रीनशॉट मिलते ही मिलिंद काशीनाथ कांबले ने मुंबई स्थित महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग कार्यालय में एक पत्र देकर अपनी शिकायत दर्ज करायी जिसकी एक प्रति अग्नि पर्व टाइम्स के पास मौजूद है।
मार्च २०१७ में उल्हासनगर मनपा चुनाव दीपक(टोनी)सिरवानी ने वार्ड क्र. १२ (ड) से जीता था। टोनी सिरवानी एक धनाढ्य व्यक्ति हैं कथित तौर पर चुनाव में वोट खरीदने में माहिर, चुनाव में तंय चुनाव खर्च सीमा से कई गुना ज्यादा खर्च कर चुनाव जितते हैं। ऐसा यहाँ के लोगों का मानना है वही बात इन्होंने अपने वाटशाप चैट से साबित भी कर दिया।
उल्हासनगर महानगर पालिका आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है यह खबर रोज किसी न किसी समाचार पत्र की मुख्य खबर होती है। इसका मुख्य कारण ही वोटों की खरीद फरोख्त है यंहा के मनपा चुनाव में लाखों रुपए खर्च कर, भ्रष्टाचार द्वारा कई करोड़ बनाने के फिराक में रहते हैं ज्यादातर नगरसेवक। उल्हासनगर मनपा का चुनाव एक तरह का व्यापार बनकर रह गया है। शहर में खाली पड़ी जमीन कब्जा कर अवैध निर्माण करवाकर बेचने से लेकर निविदा घोटाले के साथ अन्य तरह के कई घोटालों में लिप्त रहते हैं यहां के ज्यादातर नगरसेवक ऐसा कई बार उजागर हो चुका है। परंतु जांच और निलंबन की कार्रवाई कभी नहीं होती जिससे इनका मनोबल बढा़ हुआ है।
0 टिप्पणियाँ