ठाणे आयुक्तालय क्षेत्र के उल्हासनगर स्थित विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन की हद में तम्बाकू जनित गुटखे के कई बड़े बड़े गोदाम हैं जिनमें गुजरात जैसे पड़ोसी राज्यों से ट्रकों में गुटखा लाकर रखा जाता है और उसकी बिक्री की जाती है इस काले कारनामे में पुलिस विभाग के लोगों की हिस्सेदारी है। इसीलिए ऐसे अवैध धंधो को संरक्षण देते हैं, विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक रमेश भामे। रमेश भामे के जांच और निलंबन की मांग समय समय पर उठती रही है। बतादें उल्हासनगर कैम्प चार का विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन इस समय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। इस पुलिस स्टेशन की हद में कई तम्बाकू और तम्बाकू जनित गुटखे के गोदाम हैं जहाँ से दिन रात बिक्री शुरू रहती है। कयी अवैध डांसबार, हाथभट्टी शराब के अड्डे, गाजा चरस व जुए के अड्डे चल रहे हैं। जबकि कोरोना महामारी में तम्बाकू जनित पदार्थ बेचने की मनाही है परंतु वरिष्ठ निरीक्षक भामे कहता बेफिक्र होकर अवैध कारोबार करो मेरा हफ्ता मुझे पहुंचना चाहिए। यही नहीं रमेश भामे ने पान टपरियों, शराब अड्डे और जुआघरों से वसूली के लिए राहुल काले और रोहीदास बुधवंत नामक दो पुलिसकर्मी नियुक्त किए हैं, यह पुलिस कर्मी दिन भर सिर्फ वसूली का काम करते हैं। यह लोग कभी भी पुलिस वर्दी नहीं पहनते चौबीसों घंटे शराब के नसे में मस्त रहते हैं। हमने अग्नि पर्व टाइम्स में राहुल काले की खबर कई बार लिखी परंतु कार्यवाही नहीं होती क्योंकि सारा सिस्टम ही भ्रष्टाचार में लिप्त है। 29 जून 2020 को गौतम वाघ, दिपक केसरी, संतोष गुप्ता बंटी गायकवाड़, और लाला पंजाबी पर पुलिस ने डकैती और वसुली का मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में ले लिया है। यह लोग पूरे दिन विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में ही देखे जाते थे। लोगों ने तो इनको विठ्ठलवाड़ी पुलिस के मुखबिर की संज्ञा देना शुरू कर दिया था। फिर ऐसा क्या हो गया की वही पुलिस के चहेते डकैत बन गये। लोगों में चर्चा यह भी है गुटखा माफियाओं ने इन पांचो का सौदा राहुल काले और बुधवंत से रु.5, 00,000/- में किया है। इसीलिए कहते हैं पुलिस की दोस्ती अच्छी नहीं होती, समाज सेवक रवि पवार ने बताया उन्होंने 29 जून 2020 को जोन चार के उपायुक्त पी.पी.शेवाले को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया था, कि उल्हासनगर शहर में तम्बाकू जनित गुटखा खुले आम बाजार में बिक रहा है जिससे कोरोना महामारी विकराल रूप अख्तियार कर सकती है। परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आगे उन्होंने कहा राहुल काले और बुधवंत दोनो पुलिस कर्मियों के काॅल डिटेल अगर खंगालें जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। यही नहीं रवि पवार ने हमें कई ऐसे चलचित्र(विडियो) दिखाये जिनमें शराब के नसे में धुत राहुल काले पान टपरियों से रु.1000/- की मांग कर रहा है। रवि पवार जोन चार उपायुक्त से मिलकर जांच की मांग करने वाले हैं। और विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन को राहुल काले और बुधवंत के चंगुल से मुक्त कराने की मुहिम छेड़ेगें।
1 टिप्पणियाँ
Ase police Valo ke rehte corruption kabhi nahi khatam ho sakta inse inki wardi chheen ke havalat me dal dena chahiy 😡😡😡
जवाब देंहटाएं