ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

लाकडाऊन के दरम्यान जनता को दिया जाने वाला सस्ते आनाज की पुर्व कांग्रेसी नगरसेवक अशोक ठाकुर कर रहा है कालाबाजारी



ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर में भारत सरकार द्वारा कार्ड धारकों के लिए भेजा जाने वाला राशन पुर्व कांग्रेसी नगरसेवक अशोक ठाकुर दुकान में उतारे बगैर सड़क से ट्रक खड़ा कर रुपये २०/किलो की दर से बिना कार्ड वालों को बेच रहा था जिसकी शिकायत दक्ष नागरिक प्रवीण ने स्थानीय पुलिस और राशनिंग अधिकारी से की परंतु कार्यवाही नहीं हुई।. बतादें २६जून २०२० की रात करीब ८ बजे के दरम्यान श्रीराम टाकीज चौक पर ट्रक क्रमांक MH04, 4248 अधिकृत शिधावाटप दुकान क्रमांक 40 F 97 के लिए गेंहूं चावल लेकर आया।यह गेहूं चावल सरकारी नियमानुसार राशनिंग विभाग द्वारा निर्धारित दुकान में उतारकर सुबह दुकान खुलने के बाद ही कार्डधारकों को नियमानुसार देना चाहिए था। परंतु लोगों को लाकडाऊन के दरम्यान मुफ़्त दिया जाने वाला आनाज पुर्व कांग्रेसी नगरसेवक अशोक ठाकुर के कर्मचारियों ने सड़क पर ही बेचना शुरू कर दिया जिसकी सूचना समाज सेवक रवी पवार को मिली वे श्रीराम टाकीज चौक पहुंचे और देखा प्रवीण और उनके साथियों ने कुछ लोगों को खरीदे हुए चावल की बोरियोों के साथ रोक रखा था। यह देख उन्होंने प्रवीण और उनके साथियों से पूछताछ की और फिर रवी पवार ने भी विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन फोन किया, पुलिस के बाद राशनिंग अधिकारी को फोन पर सूचना दी परंतु मौका-ए-वारदात पर किसीने आने की जहमत नहीं उठाई जब आये ही नहीं तो कार्रवाई का सवाल ही कंहा उठता है। उल्हासनगर शहर में राशनिंग के सस्ते आनाज की कालाबाजारी तो साल के बारहो महीने होती है जिसकी एवज में पुलिस विभाग को हर महीने हफ्ता मिलता है और राशनिंग निरिक्षक और अधिकारी भी हफ्ता लेकर अपना मुंह काला करते हैं और गरीबों के मुह का निवाला छिन लेते हैं।परंतु आश्चर्य तो तब होता है जब कोविड 19 जैसी जानलेवा महामारी फैली हुई है लोग दाने दाने को मोहताज हैं और यह कालाबाजारिए अपनी घिनौनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। अधिकृत शिधावाटप दुकान चलाने वाले अशोक ठाकुर पर अभी कुछ ही महीनों पहले इसी तरह के कालाबाजारी का मामला कल्याण के कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था। परंतु हफ्ते के दबाव में पुलिस कार्रवाई कहाँ करती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ