ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

राशन दुकानदार से किरन वाघ और गोविंद कुरले ने ली 1लाख 35 हजार की रिश्वत, सरकार और वरिष्ठ अधिकारी लापरवाह!!

दुकानदार से किरन वाघ और गोविंद कुरले ने ली 1लाख 35 हजार की रिश्वत, सरकार और वरिष्ठ अधिकारी लापरवाह!! 

ठाणे जिले के कल्याण शहर के खड़ेगोलवली परिसर में राशन दुकानदार को आनाज की कालाबाजारी करने के इल्ज़ाम में कोलसेवाड़ी पुलिस के डी.बी.निरिक्षक किरन वाघ और सहायक उपनिरीक्षक गोविंद कुरले ने पकड़ा और 1लाख 35 हजार लेकर छोड़ दिया।
           गृहमंत्री अनिल देशमुख          पु.आ.विवेक फंसालकर
कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार केशरी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो चावल या गेंहूं और एक किलो दाल मुफ्त दे रही है। राशन बांटने की जिम्मेदारी सरकारी राशन दुकानदारों को दी गई है। राशन बांटने के लिए सरकार इन्हें पैसे दे रही है। फिर भी राशन दुकानदार कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी प्रकार की कालाबाजारी की घटना को कल्याण के खड़ेगोलवली परिसर स्थित 40 F 243 राशन दुकान के मालिक गुप्ता अंजाम दे रहे थे। गुप्ता राशन की बोरियां बदलने के बाद, बदली हुई बोरियों को टेम्पो क्रमांक MH43 BG 3180 में लाद रहे थे । लादते समय कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने पकड़ लिया और पकड़ कर कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन ले गयी।

कोलसेवाड़ी :पुलिस स्टेशन के डी. बी. निरिक्षक किरन वाघ और उनके सहायक उपनिरीक्षक गोविंद कुरले ने मुकदमा न दर्ज करने के एवज में 1 लाख 35 हजार रुपये लिये और रुपये लेकर माल सहित छोड़ दिया। यह बात हमारे पास उपलब्ध रिकॉर्डिग में मौजूद है। जिसमें दुकानदार कबूूल कर रहा है कि किरण वाघ और गोविंद कुरले को हमने 1 लाख 35 हजार की रिश्वत दी है। इस घटना को करीब एक महीने बीत चुके हैं परंतु गोोविंद कुरले और वाघ अब भी उसी तरह तैनात हैं। 
अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। यह खबर हमने अपने अग्ननिपर्व टाइम्स समाचार पत्र की बेबसाइट पर लिख कर वरिष्ठ अधिकारियों और सरकार से जांच की मांग की थी परन्तु किसीने ध्यान नहीं दिया। इससे यह स्पष्ट होता है। सरकार और वरिष्ठ अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। यंहा आपका यह जानना जरूरी है कि अन्य पुलिस स्टेशनों की तरह गोविंद कुर्ले कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन का कलेक्टर यानी वसूली बाज है। पिछले 6 वर्षों से कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में ही कार्यरत है। जबकि 3 वर्ष में तबादला अनिवार्य है। कथित तौर पर गोविंदकुर्ले ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है। इस कमाई को देख पुलिस विभाग का हर भ्रष्ट कर्मचारी कलेक्टर बनना चाहता है। कोलसेवाड़ी पुलिस का पक्ष रखने के लिए हमने संपर्क करने की कोशिश की परन्तु संपर्क नहीं हो सका। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ