ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

विठ्ठलवाडी रेलवे - स्टेशन पर गरीबों और दिव्यांगो को खाद्यान्न बांटते रेलवे पुलिस (RPF) के जवान

रेल्वे पुलिस फोर्स ने बांटा गरीबों और दिव्यांगो को आनाज
.    विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर खाद्यान्न बांटते RPF पुलिस 

उल्हासनगर : उल्हासनगर और कल्याण दोनों शहरों के लिए कार्यरत विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले गरीबों और दिव्यांगो को कल्याण जंक्शन पर कार्यरत रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने बांटा आनाज और घरेलू सामग्री। 
        विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर खाद्यान्न बांटते RPF पुलिस 

देश और दुनिया में फैली वैश्विक महामारी कोवीड-१९ के चलते संपूर्ण देश में तालाबंदी का माहौल है।लोगों के काम धंधे बंद चल रहे हैं। जिसके कारण गरीब और कमजोर लोगों को दोनों समय का भोजन मिलना मुहाल हो गया है। ऐसे में विठ्ठलवाड़ी स्टेशन के नजदीक ही स्थित कल्याण जंक्शन पर कार्यरत RPF कर्मचारियों ने विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले गरीबों और दिव्यांगो को आनाज और घरेलू सामग्री का वितरण किया। .       विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर खाद्यान्न बांटते RPF पुलिस 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ