बहुत से लोगों को भारत देश के संविधान और उसकी व्यवस्था में भले ही कोई खोट न नजर आती हो पर मुझे तो इसमें खोट दिखाई देती है। मैं सरकार और बुद्धिजीवियों से पूछना चाहता हूँ, कि एक गरीब आदमी को न्याय नहीं मिलता और अमीरों को सजा नहीं मिलती, इसका क्या कारण हैं? उदाहरण के तौर पर २००२ का सलमान खान वाला हिट अन्ड रन केश ही ले लो मुंबई की फुटपाथ पर सोये हुए छह सात लोगों पर रात के अंधेरे में एक मंहगी कार शराब के नसे में चढ़ाई जाती है, जिसमें फुटपाथ पर सोये कुछ लोग मारे जाते हैं और कुछ आजन्म के लिए अपाहिज हो जाते हैं। यह मामला कई दिनों तक सुर्खियों में रहता है और फिल्म अभिनेता सलमान खान इस मामले में नामजद होते हैं। फिर वही जांच का सिलसिला चलता है।.
मुख्य गवाह पुलिस सिपाही रविन्द्र पाटिल जो की सलमान खान का सुरक्षा रक्षक था। उसकी वह अवस्था करके डिपार्टमेंट छोड़ता है कि वह पागलों की भांति कचरे के ढेर से भोजन चुनकर खाने पर मजबूर हो जाता है।फिर कुछ दिनों के पश्चात उसकी लावारिस लास टीवी अस्पताल से मिलती है, पर कोई नहीं जानना चाहता आखिर रविन्द्र पाटिल जो अपनी शारीरिक क्षमताओं और योग्यता के कारण सलमान खान जैसे मशहूर सेलेब्रिटी का अंगरक्षक, सुरक्षा रक्षक बना था वह हिट अन्ड रन केस का मामला दर्ज करते ही व मुख्य गवाह बनते ही, सलमान खान नसे में धूत होकर गाड़ी चला रहा था यह बयान देते ही उसे विभाग से कई बार निलंबित क्यों होना पड़ता है, उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है या बिगाड़ दिया जाता है और एक बलिष्ठ युवा पुलिस सिपाही टीवी जैसी बीमारी के कारण मारा जाता है । कई लोगों पर शराब के नशे में कार चढ़ाने वाला सलमान खान लोगों का हिरो बन जाता है। मुख्य गवाह के लापता होते ही हिट अन्ड रन मामले से सलमान खान बाईज्जत बरी हो जाता है। ऐसा क्या हुआ होगा उस युवा पुलिस सिपाही के साथ जिसके कारण उसकी यह दसा हुई एक हर्षपुष्ट खूबसूरत नौजवान को टीवी हो जाती है और उस अवस्था में वह दर दर भटकता है पर उसकी देखभाल न उसका परिवार करता है और न ही वह पुलिस विभाग जिसमें वह कार्यरत था। आज फिर उसी सलमान खान का नाम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने में उठ रहा है, पुलिस जांच कर रही है। कयी नौजवान और नवनीत अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक, गीतकार व संगीतरों ने बालीवुड के खान ब्रदर्स और करण जौहर पर यह आरोप लगाया है कि सुशांत की बढ़ती लोकप्रियता से यह लोग नाखुश थे इसलिए सरेआम उसको जलिल करते थे, उसका दोहन करना चाहते थे इसलिये धमकी दिलवाने जैसे घिनौनी हरकत करते थे। वैसे भी कई बार सोसल मिडिया पर सलमान खान के नाम की धमकी देते हुए सलमान खान के लोगों को हम सुन चुके हैं। चाहे वह किसी पत्रकार को हो या फ़िर सोसल एक्टिविस्ट महिला हो। इसलिए हमें इसमें कुछ झूंठ नहीं लगता, बाकी अब पुलिस और सरकार फैसला करने की अधिकारी है।
0 टिप्पणियाँ