नरेगा में भ्रष्टाचार, खेतों के समतलिकरण में भ्रष्टाचार, शौचालय में भ्रष्टाचार, गरीबों को मिलने वाली कालोनी के पैसों में भ्रष्टाचार।
प्रतापगढ़ के दांदूपुर दौलत ककरहवा गांव के ग्राम प्रधान राम प्यारे वर्मा के भ्रष्टाचार की सुचि बड़ी लंबी है यह बिना कुछ लिए दिए कोई जनहित का कार्य नहीं करते ऐसा दांदूपुर गांव के लोगों ने हमारे संवाददाता को बताया इन्हें शौचालयों के लिए ग्रामीणों को दिये जाने वाले पैसों(फंड) में से रु, 2000/4000 का कमिशन चाहिए होता है।वहीं मिलने वाली सरकारी कालोनी के पैसों से रु, 40000/का कमिशन लेते हैं। गांव के ऊंचे नीचे खेतों के समतलिकरण में तो, कंही कंही समतलिकरण के नाम पर खेतों के किनारे जेसीबी मशीन से ऊंचे ऊंचे मेंढ बनवाये जाते हैं वह भी रात के समय इस गांव में सारी रात जेसीबी मशीन चलती है जो खेत मजदूरों द्वारा समतल किया जाना चाहिए वह जेसीबी मशीन से समतल किया जाता है। कब होगी ग्राम प्रधान राम प्यारे वर्मा के अवैध कारोबार की जांच। जेसीबी मशीन के निशान सुबह ली गई तस्वीर कामगारों की हाजरी खुद प्रधान या उनके सुपुत्र लगाते हैं जहाँ आठ मजदूर होते हैं वंहा अठारह मजदूर दिखाते हैं। नकली हाजरी और कार्ड के बदले जीन मजदूरों का नाम दर्ज किया जाता है उन मजदूरों को रुपये एक हजार और बाकी के पैसे प्रधान और पंचायत मित्र व ब्लाक अधिकारी कर्मचारी मिलकर खा जाते हैं। इसी तरह गांववासियों को सरकारी कोटे से मिलने वाले राशन में मिट्टी का तेल, शक्कर और दालों का कभी दर्शन भी नहीं होता। इसके अलावा गांववासियों के राशन कार्ड पर अंकित राशन का आधा ही राशन मिलता है। इस तरह के भ्रष्टाचार से राम प्यारे वर्मा ने कई लाख की अवैध संपत्ति अर्जित की है। रामप्यारे दबंगों में गिने जाते हैं इसीलिए इनकी शिकायत करने की हिम्मत कोई नहीं दिखाता गांव वालों का कहना है कि जब प्रधान ने खंडविकाश अधिकारी को सरेआम पीट दिया और उनका कुछ नहीं हुआ तो हमारी क्या औकात है। इसके पहले भी हम रामप्यारे वर्मा का कच्चा चिट्ठा योगी जी के पास भेज चुके हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब देखना होगा कि योगीजी की कोपदृष्टि कब रामप्यारे पर पड़ती है और रामप्यारे सलाखों के पीछे पहुचते है या इसी तरह लूट का तांडव मचाये रहते हैं।
2 टिप्पणियाँ
We want to help poor people... but they corrupt always harass the poor people 😔
जवाब देंहटाएंकिस किस्म के लोग होते हैं ये अपने ही देश को लूट के खा रहें है। शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगो को😡
जवाब देंहटाएं