ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर कैम्प 5 बना जुआरियों और दो नंबरियों का अड्डा, पुलिस का है संरक्षण!!

                       उल्हासनगर-5, अंतर्गत अवैध धदों का गढ़ बना हुआ है, 

उल्हासनगर-5, अवैध धदों का गढ़ बना हुआ है, मिली जानकारी अनुसार उल्हासनगर 5 में सबसे ज्यादा क्रिकेट सट्टे की आईडी देने वाले बुकी, मटके वा अन्य जुए के अड्डे, अवैध रम्मी क्लब, प्रतिबंधित गुटखा और भांग के गोले बेचने वाले व्यापारी, हाथभट्टी शराब के अड्डे और वैश्यावृत्ती के अड्डे, अवैध डांसबार साथ ही प्रतिबंधित तंबाकू हुक्का पार्लर जैसे धंधे हैं इसके बावजूद जोन 4 के डीसीपी और हिल लाईन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अपनी आंखें मुंदे बैठे हैं। 

जिसके चलते आये दिन उल्हासनगर 5 में हत्याओं का सिलसिला जारी है। उल्हासनगर 5 में कहीं भी कभी भी किसी पर भी बरसती हैं गोलियाँ। सभी अवैध गतिविधियों का मूल कारण है भ्रष्टाचार, क्योंकि पुलिस महकमे में तबादले के चलते ऊपर देनी पड़ती है पोस्टिंग के लिए मोती रकम जो पोस्टिंग के बाद अवैध धंदो से रिश्वत लेकर वसूली जाती है जिसके चलते हिल लाईन पुलिस स्टेशन के नए वरिष्ठ निरीक्षक ने आते ही सभी गैरकानूनी धंदों को शुरू रखने की अनुमती दे दी है साथ ही उन धंधेा को भी शुरू रखने की अनुमती देदी जिनपर महज कुछ दिनो पहले उन्हें करवाकर अपनी पीठ थप थपायी थी। पिछले महीने 12 तारीख रात 11 बजे झलक कंस्ट्रक्शन स्तिथ महात्मा फुले
 नगर में चाल नंबर-1, रूम नंबर-4 के जिस घर में पुलिस ने पवन माने समेत 8 लोगों को हुक्का पीते रंगे हाथों पकड़ा था। आज उसी घरमे पवन माने ने हिल लाइन पुलिस स्टेशन से सांठगांठ करके फिर से शुरू कर दिया हुक्का पार्लर के साथ तीन पत्ती जुगार, जहां खास करके शहर के सिंधी बच्चे हुक्का पीते हैं और जुगार खेलते हैं साथ ही वहां कुछ बुकी बैठ कर क्रिकेट सट्टे की आईडी सप्लाई करते हैं। एक तरफ फड़नवीस सरकार ने विधानसभा में कहा था, कि जिस हद में हुक्का पार्लर
 चलता मिलेगा उस हद के वरिष्ठ निरीक्षकों को नीलम्बित किया जाएगा तो वहीं दूसरे तरफ जोन 4 के डीसीपी और हिल लाइन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक फड़नवीस सरकार के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाकर चलाते हैं। अब देखना होगा के फड़नवीस सरकार और ठाणे सीपी आशुतोष डुंबरे पवन माने सहित उन भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर कौनसी कानून करते हैं या फिर हमेशा की तरह हुक्का पार्लर समेत 5 नंबर में चलते रहेंगे सभी गैरकानूनी धंधे?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ