उल्हासनगर : ठाणे पुलिस आयुक्तालय परिमंडल ४ अंतर्गत उल्हासनगर कैंप क्रमांक ५ हिल लाइन पुलिस स्टेशन के हद में पुलिस स्टेशन से सिर्फ १०० कदम की दूरी पर झलक कंस्ट्रक्शन, अंबेडकर चौक के पास पवन माने नामक व्यक्ति अपने टियर गाटर मकान में कई सालों से बिंधास चला रहा है, पुलिस की मिली भगत से 24×7 प्रतिबंधित, तंबाकू हुक्का पार्लर इस मकान में हुक्के के साथ साथ दुगने दामो पर शराब भी बेची जाती है। साथ ही युवा पीढ़ी को तीन पत्ती जुगार खिलाया जाता है। जिसमें अधिकतर उल्हासनगर कैम्प ४ और ५ के सिंधी बच्चे शामिल होते हैं। जुआ खेलने के लिए अपने घरों से रोकड़ और सोना चोरी कर, कहकर निकलते हैं कि हम ट्यूशन रहे हैं पढ़ाई करने।
पिछले वरि.निरीक्षक अनिल जगताप के कार्यकाल मे पवन माने को गैरकानूनी धंधे चलाने की खुली छूट मिली थी, क्योंकि अनिल जगताप अपने कलेक्टर अनिल पाटिल के माध्यम से हर महीने पवन माने से प्रोटेक्शन मनी (हफ्ता) लेता था। यह सब देखकर हिल लाइन पुलिस स्टेशन के डीबी वाले भी अनिल जगताप और अनिल पाटिल के नक्शे कदमों पर चल पड़े जो पहले और आज बी पवन माने से प्रोटेक्शन के नाम पर खंडनी लेकर उसे संरक्षण देते हैं। अनिल जगताप अनिल पाटिल अंबरनाथ एसीपी और पवन माने के नंबरों का अगर सीडीआर निकाला जाए तो पूरी सच्चाई आशुतोष डुंबरे जी के सामने आ जाएगी। यदि ऐसा होता है तो थाने के गैर भ्रष्ट पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे की नाक शायद हमेशा के लिए कट जाएगी क्योंकि आशुतोष डुंबरे ऐसे सभी गैरकानूनी धंधों को बंद कराने में जुटे हुए हैं तो वहीं उनके ही अंडर काम करने वाले पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारी पैसों की लालच में उनका नाम पूरी तराह से मिट्टी में मिलाने पर लगे हुए हैं।
अब देखना यह है कि हिल लाइन पुलिस स्टेशन के नवनियुक्त वरि.निरीक्षक संदीप शेवाले अपने केबिन से दो मिनट की दूरी पर चलने वाले इस अवैध हुक्का पार्लर चालक पवन माने पर कौनसी कानूनी करते हैं साथ ही अपने ही चौकी के डीबी वालों पर कौनसी कानूनी कार्रवाई करते हैं जो ऐसे गैरकानूनी धंधे वालों से हफ्ता लेकर उन्हें प्रोटेक्शन देते हैं। या फिर संदीप शेवाले को भी मिल गई है अनिल पाटिल के माध्यम से गैरकानूनी धंधे वालों से वसूली की लिस्ट किससे हफ्ता लेना है और किसपर करवाई करनी है जैसे जोन 4 के डीसीपी सचिन गोरे और अंबरनाथ के एसीपी को मिल चुकी है अब ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा के पवन माने पर आखिर कौनसा इमानदार पुलिस आफिसर कारवाई करेगा जिसे ये याद हो के उसने वर्दी पहनते समय कौनसी कसम खाई थी।
अगली खबर में पढ़ीये हुक्का चालक पवन माने और कलेक्टर अनिल पाटिल के यारानों के किस्से।
0 टिप्पणियाँ