ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

राज परयानी उर्फ हनी हुक्का बार तीन पत्ती जुए के बाद अब बेचता है क्रिकेट सट्टेबाजी की आय डी!!

        क्रिकेट सट्टेबाजी की "लोटस" "आल-पैनल" आय डी बेचता है राज परयानी!! 

उल्हासनगर: उल्हासनगर शहर का रहवासी राज परयानी उर्फ हनी का हुक्का और तीन पत्ती जुआ बंद होने के बाद अब क्रिकेट सट्टेबाजी करने के लिए आल-पैनल व लोटस नामक ऐप की आय डी पासवर्ड बेचने का अवैध कारोबार शुरू किया है! 

               राज परयानी उर्फ हनी 

उल्हासनगर शहर अवैध कारोबारियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है पुलिस को अडवांस में हर महीने हफ्ते की रकम पहुंचाओ और जुआघर क्रिकेट सट्टेबाजी, डांसबार जैसे हर प्रकार के अवैध धंधे चलाओ। ऐसे ही एक अवैध धंधेबाज राज परयानी उर्फ़ हनी जो पहले उल्हासनगर में रहता था अब विवाह के उपरांत अंबरनाथ में रहता है। 2016 से 2020 तक राज काका के ढाबे में हुक्का पार्लर चलाता था। इसी बीच कोविड-19 के दौरान लाकडाऊन लग गया और सब कुछ बंद हो गया। लाकडाऊन खुलने के बाद काका का ढाबा छोड़ दिया या फिर छूट गया। इसके बाद छोटू उर्फ बिल्ला के घर में हुक्का पार्लर चलाया। बार बार शिकायत के बाद पुलिस ने चोपड़ा कोर्ट के पीछे, हनुमान मंदिर रोड, ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर के बगल स्थित छोटू के घर पर छापा मारकर तीन पत्ती जुआ और हुक्का बंद करा दिया। इस तरह अब राज परयानी उर्फ हनी बेरोजगार हो गया था परंतु उसको करना था दो नंबर का अवैध काम ही इसलिए अब राज परयानी उर्फ़ हनी ने क्रिकेट सटोरियों के साथ मिलकर क्रिकेट सट्टेबाजी करने वाली ऐप की आय डी पासवर्ड बेचने का अवैध धंधा शुरू किया है। (I, D) का नाम है "Lotus" और "All Panell", इसके पास दो मोबाइल नंबर हैं 9699758894 और 8767642970 अगर इन दोनो नंबरो का सीडीआर निकाला जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। इस तरह यह पहले युवक, युवतियों की सेहत से खेल रहा था अब उनको क्रिकेट सट्टेबाजी की लत में डालकर आर्थिक तौर पर बर्बाद कर रहा है। 
बतादें उल्हासनगर शहर में लगभग दर्जन भर युवक और प्रौढ़ लोगों ने क्रिकेट सट्टेबाजी के चलते आत्महत्या कर लिया है। क्रिकेट सट्टेबाजी में हर बाल, हर विकेट के साथ ही हार जीत पर लाखों का सट्टा लगाया जाता है। हारने के बाद दिवालिया और कर्ज बाजारी होकर मानसिक प्रताड़ना झेलते झेलते थककर लोग आत्महत्या कर लेते हैं तथा अपने परिवार को अनाथ कर जाते हैं। परंतु इससे पुलिस प्रशासन को क्या फर्क उसे तो अपने हफ्ते से मतलब है। यही कारण है कि उल्हासनगर में हर तरह के अवैध धंधे फल फूल रहे हैं। राज परियानी कभी गोवा तो कभी लोनावाला से अपना अवैध कारोबार चलाता है, अब देखना होगा कि इस खबर के बाद पुलिस राज परयानी पर कार्यवाही कर तड़ीपार करती है या फिर उल्हासनगर को अवैध धंधो का शहर बनाने के लिए छोड़ देती है। 

अगली खबर में पढिए राज के गेम पार्लर का खुलासा जहाँ बड़े पैमाने पर छोटे छोटे बच्चे गेम खेलने की आड़ में क्रिकेट में भी सट्टा लगाते हैं, साथ ही राज के पार्टनर वायले बुकी का पूरा खुलासा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ