आज उपरोक्त संस्थाओ के माध्यम से कल्याण के नजदीक सापाड़ गांव में प्रति आदिवासी परिवार को एक कम्बल,एक नई साड़ी,एक नया ट्रैक सूट और अन्न धान्य का एक किट प्रति परिवार,जिसमे 1-पॉकेट सनफ्लावर तेल, 1- किलो शक्कर, 1-किलो मूंगदाल, 1-किलो गुड़, 1-किलो मूंग, 1- किलो मटकी, अढा़ई किलो टाटा, अढाई किलो कांदा, 1- पैकेट चायपत्ती, 1-पैकेट नमक, 1-पैकेट मिर्ची पावडर, 1-पॉकिट हल्दी पावडर, 1-पाकिट धनिया जैसे गृह-उपयोगी सामान दिया गया। प्रति परिवार को प्रदान किया गया। इस कंबल और अन्न-धान्य तथा नए - पुराने वस्त्र वितरण के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ.विजय पंडित और संस्था के सहयोगी प्रो.सोहनी मैडम, सूर्यकांत कोळी, विशाल कुंटे, दिलबाग सिंह, सचिन गोरे, संध्या जाधव, शीतल पाटिल, रणबीर सिंह, अमीना शेख, अरविंद जोशी, दिलीप गांगुरडे, नाना चिखले, बंटी ढोमसे, आशुतोष तिवारी जैसे मान्यवर व सहयोगी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी आदिवासी परिवार तथा उनके बच्चों के साथ नास्ता व चायपान की व्यवस्था भी उपरोक्त संस्थाओं के माध्यम से की गई। ज्ञात हो कि इस प्रकार के जनहितार्थ आयोजन, उपरोक्त संस्थाओं के माध्यम से लगातार होते रहते हैं। डॉ.विजय पंडित ने सहयोगियों-दानदाताओं का जिनके माध्यम से लगभग 60 हजार रुपये के अन्न - धान्य, कंबल, नई पुरानी साड़ियां, ट्रैक सूट, नये - पुराने वस्त्र इत्यादी का सहयोग प्रदान करने के लिये सभी का आभार माना है।
0 टिप्पणियाँ