ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

मैन ऑफ़ टाइम व अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कविसम्मेलन!!

मैन ऑफ़ टाइम अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस-2024 मनाया गया। कानून न्याय, रक्षा में मीडिया की भूमिका पर महत्वपूर्ण  चर्चा मीडिया लोकतंत्र का एक मजबूत स्तंभ है- कवि संदीप कपूर वक़्तनाम 
***************************
सेमिनार में कवि प्रबुद्ध साहित्यकार-पत्रकार और समाजसेवी हुए सम्मानित 
*******************************
दिल्ली: मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मैन ऑफ़ टाइम-विश्व़ सुरक्षा अभियान..अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच के तत्वावधान में 138 वॉं आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस : सेमिनार-कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह, संस्थापक-अध्यक्ष कवि संदीप कपूर वक़्तनाम की अध्यक्षता में किया गया। प्रेरणा-शक्त़ि अध्यापिका मंजु कपूर को नमन करते हुए उन्होंने 10 दिसंबर शाम 07 बजे अंतर्राष्ट्रीय पटल गूगल मीट पर जय भारत - जय जगत उदघोष और गुरु वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।     
    

सरस्वती वंदना कवयित्री सिम्पल काव्यधारा और गणेश वंदना डॉ० कृष्णा सिंह ने किया। वर्तमान विश्व़ घटना-क्रम में मानव संहार पर मंच द्वारा शोक संवेदना प्रकट की गई।       
         आयोजन के विशेष शुभाकांक्षी अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० विजय कुमार मेहता न्यूयॉर्क अमेरिका, उदघाटनकर्ता सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली दूरदर्शन से डॉ० राजकुमार नाहर, मुख्य अतिथि रेल मंत्रालय भारत सरकार ईस्टर्न रेलवे मालदा पश्च़िम बंगाल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद, विशिष्ट अतिथि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार दूरदर्शन समाचार पटना के विनीत प्रकाश, अग्निपर्व टाइम्स के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार कमलेश दुबे विद्रोही, महासचिव समाजसेवी संध्या कपूर, संरक्षक अध्यापक ब्रजेश कु० प्रसाद गौरव, ई०अजीत कुमार सिंह, कार्यक्रम निर्देशक डॉ० कृष्णा सिंह और कला निर्देशक डॉ० तृप्ति कुमारी तान्या ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी।.  
                    अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार और मीडिया पर सेमिनार में संयुक्त़ राष्ट्र महासभा द्वारा अंगीकृत और घोषित सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा के 30 अनुच्छेद को प्रस्तुत करते हुए कवि संदीप कपूर वक़्तनाम ने कहा कि हर साल 10 दिसंबर को हम मानवाधिकार दिवस मनाते हैं.. अधिकार के लिए कर्तव्य करो यह मानव को समझाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का सख्ती से पालन हो..जागरूकता-एकता-पवित्रता से सर्वांगीण विकास और संपूर्ण सुरक्षा संभव है.. इसमें मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। मानव को जन्मसिद्ध अधिकार, स्वतंत्रता, न्याय और प्रतिष्ठा प्राप्त करने में सहायक मीडिया लोकतंत्र का एक मजबूत स्तंभ है।
                        एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि महान लोकतांत्रिक देश भारत में मानव को स्वतंत्रता, मौलिक अधिकार, वोट डालने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार सबों को समान रूप से उपलब्ध है, हमलोग एक संविधान के साथ हैं, हमलोग एक हैं।
दूरदर्शन समाचार पटना से विनीत प्रकाश ने कहा कि मीडिया मानवाधिकारों की रक्षा और उनकी जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।
             कवि सम्मेलन में परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक कवि नन्द किशोर बहुखंडी ने सुनाया- मानवता का धर्म अपना लो बन जाओ मानव सभी, एडीआरएम कवि शिव कुमार प्रसाद ने अपनी कविता सुनाया- रेलवे का सफ़र हर किसी को लगता है सुहाना..कि भारतीय रेलवे ने हर मानव को एक समान माना, डॉ० कृष्णा सिंह- सिसक रही मानवता तुम क्यों चुप हो, डॉ० तृप्ति कुमारी तान्या- मानव मानव हो..सबसे सुरक्षित सबके द्वारा संरक्षित सबके लिए मानवाधिकार, कवयित्री डाॅ० युगल सिंह- मानवाधिकार दिवस का दिन आया रे..आओ मिलकर प्यारा भारतवर्ष बनाएं, कवि विनीत प्रकाश- मीडिया हो सशक्त़ सच की हो शान, मानवाधिकार से जुड़े इसकी पहचान, सुनील कुमार खुराना, अविनाश खरे सहित सभी ने अपनी कविता-गीत की शानदार प्रस्तुति दी। सम्मान समारोह में प्रबुद्ध साहित्यकार-पत्रकार और समाजसेवी बंधुओं को उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ई०अजीत कुमार सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ