ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

ट्रकों, कंटेनरों से सरिया और अन्य किमती सामान चोर क्यों नहीं दिखाई देते?

खून,चोरी,जालसाजी जैसे गुनाहों का आरोपी तोड़ रहा है कंटेनर, चोरी कर रहा मूल्यवान वस्तुएं,पुलिस बनी निगेहबान !! 

अपटा संवाददाता 
ठाणे: माफिया राजू फुरखान कंटेनर सील तोड़कर कर रहा है एल्यूमीनियम, निकल, तांबा सरिया जैसी मूल्यवान वस्तुएं चोरी पुलिस बनी है निगेहबान,नहीं करती ठोस कार्यवाही? 
खालापुर के अलावा पिंपरी-चिंचवड और कामशेत पुलिस थाने में गंभीर मामलों का आरोपी पुणे आयुक्तालय क्षेत्र के तालुका-मावल, तलेगांव दाभाड़े, मुंबई-पुणे हाईवे, निलय सोसायटी, खालदे माला, मीनाक्षी होटल के पिछवाड़े खाली पड़ी जगह पर, ट्रक, टेम्पो लारी व कंटेनरों का सीलभंग कर एल्यूमीनियम, निकल, तांबा जैसी किमती चीजों के अलावा स्टीलशीट, पाइप, एंगल, चैनल, टीएमटी बार की चोरी दिन-रात कर रहा है, कयी शिकायतों के बावजूद स्थानीय पुलिस नहीं करती ठोस कार्यवाही यह एक विडम्बना ही है। यहाँ यह बताया जाना जरूरी हो जाता है कि राजू फुरखान पर हत्या, चोरी, मारपीट, गबन, धोखाधड़ी और अपहरण जैसे कई गंभीर मामलों के साथ ही खालापुर थाना क्षेत्र में पत्रकार के साथ मारपीट के अपराध में अपराधी शत्रुघ्न ठाकुर व उसके कुछ साथी भी मालवाहक वाहनों से स्टिल पत्रा, पाईप, एंगल, चॅनल, टीएमटी बार आदि की चोरी वाहन चालकों से आर्थिक सांठगांठ कर, कर रहे हैं। पिंपरी-चिंचवड पुलिस अधिकारियों की रिश्वतखोरी के चलते सरेआम चोरी शुरू है। अब देखना होगा कि इस खबर से पुलिस अधिकारियों और गृहमंत्रालय पर कोई असर होता है या फिर यह चोरी और रिश्वतखोरी चलती ही रहती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ