ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

कल्याण मुरबाड रोड पर स्थित सेन्चुरी रेयान कंपनी में धमाका, चार मरे कई घायल।


सेंचुरी रेयान कंपनी के सीएसटू रासायनिक संयंत्र (Plant) में धमाका 4 की मौत और कई घायल।


उल्हासनगर : महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर शहाड गांव स्थित सेंचुरी रेयान कंपनी के CS 2, रासायनिक संयंत्र (Plant) में आज सुबह 11 बजे के दरम्यान 23 सितंबर 2023 के दिन भयानक धमाका हुआ, जिसमें दर्जनभर लोग हुए घायल और चार हुए मृत्युमुखी।

बतादें कल्याण मुरबाड रोड पर उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र के शहाड गांव में सेन्चुरी रेयान नामक रासायनिक कारखाना चल रहा है। मील/कारखाना सन 1960 के आस-पास शुरू हुआ था। जिसमें कृत्रिम तरीके से सूत (Thread) बनाया जाता है। इस कारखाने में व्यवस्थापन की लापरवाही से आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। जिसमें निर्दोष लोगों की जान जाती रहती है। दुर्घटना स्थल पर पत्रकार व समाज सेवक नहीं पहुंच पाते यही कारण है कि दुर्घटना का सही कारण ठीक से पता नहीं चल पाता! कंपनी अपने थोड़े से रुपये बचाने के लिए मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ करती रहती है। एक बड़ी दुर्घटना 23 सितंबर 2023 की सुबह 11 बजे के आसपास हुई, जब सीएसटू नामक रसायनिक संयंत्र में नाइट्रोजन वायु भरने आये टैंकर की जांच के दौरान धमाका हो गया जिसमें शैलेश राजकिरण यादव, राजेश श्रीवास्तव, अनंत डिंगोरे की मौत हो गई है और चालक पवन यादव को ढूंढा जा रहा है। कई लोग गंभीर रुप से व छिटपुट रुप से घायल हुए हैं। कामगारों का हाल जानने के लिए शहर के कई नेताओं का आना जाना सेंचुरी अस्पताल में लगा रहा परंतु कंपनी व्यवस्थापकों से कामगारों की सुरक्षा बढ़ाने व मृत कामगारों को उचित मुआवजा व उनके परिजनों के उदर निर्वाह हेतु परिवार में से किसी को नौकरी दी जाय ऐसी चर्चा करने कोई नहीं गया। अस्पताल में खानापूर्ति कर चले आये। जबकि शहर के विधायक कुमार आयलानी तो कंपनी बंद करवाये जाने की बात कर रहे थे, कंपनी बंद होने पर खाली हुई जमीन से करोड़ों कमाने का सपना शायद उनके जेहन में तैर रहा था। वहां खड़े कामगार कानाफूसी कर कुमार आयलानी को गरियाते नजर आये। वहीं कंपनी में कार्यरत कामगारों के परिजन रिश्तेदारों का हाल जानने के लिए कंपनी के गेट पर पहुंचे जिनको रोकने के लिए गेट पर पुलिस तैनात रही, दुर्घटना स्थल पर पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त अमोल कोली ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए फैक्ट्री निरीक्षक को बुलाया गया है और पुलिस गायब लोगों की तलाश और अपनी ओर से जांच कर रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ