नवीन केसवानी
उल्हासनगर: उल्हासनगर जोन-4 अंतर्गत आने वाले विठ्ठलवाड़ी पुलिसस्टेशन की हद में नवीन केसवानी नामक मशहूर गुंडे की दहशत से उल्हासनगर के लोग परेशान! सोहन सिंह नामक युवक को नवीन केसवानी ने अगवा कर की मारपीट, विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराने गये सोहन सिंह को पुलिस ने आठ घंटे बैठाकर रखा फिर भी मामला दर्ज नहीं इस बात को लेकर झुंझलाहट में सोहन सिंह ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
जबसे महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं तबसे उल्हासनगर में गुंडों का मनोबल बहुत बढ़ गया है। जैसे आम जनता की सरकार न होकर गुंडों की सरकार महाराष्ट्र में चल रही हो। उल्हासनगर कैम्प क्रमांक-4, के रहवासी सोहन सिंह को नवीन और उसके साथी बालों से घसीटते हुए अगवा कर ले गये। यहाँ यह बताया जाना जरूरी है कि नवीन केसवानी तीन बार एमपीडीए के तहत जेल जाकर आया है। सोहम को मारपीट कर बोले धीरु को बुला उसने हमको हफ्ता नहीं दिया है। उसकी मस्ती बहुत बढ़ गयी है। इसतरह से सोहन सिंह नामक युवक को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देते रहे। किसी तरह से जान बचा कर सोहन सिंह अपने हद के पुलिस स्टेशन विठ्ठलवाडी पहुंचा और मामला दर्ज करने के लिए कहा मगर पुलिस है की जल्दी मामला कहाँ दर्ज करती है। परंतु कुछ समझौते के बाद मामला दर्ज होने ही वाला था कि विरोधी पक्ष की तरफ से बड़ा आफर आ गया जो कुछ ज्यादा ही था। लालच में आकर पुलिस आठ घंटे से बैठे सोहन सिंह की रिपोर्ट दर्ज किए बगैर ही उनको बैरंग लौटा दिया। झूंझलाहट में सोहन सिंह ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसका इलाज उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में चल रहा है। विठ्ठलवाडी पुलिस की लापरवाही व लालच के चलते एक नवयुवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की, इस तरह से चलता है मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेन्द्र फडणविस के शासन में पुलिसिया कारोबार।
0 टिप्पणियाँ