मामा के ढाबे पर चल रही चोरी की जगह हुई बदली अब ओमसांई निलेश ढाबे के पीछे!!
पावदेश दोदामणी
ज्ञात हो कि कंटेनरों ट्रेलरों आदि से रात के अंधेरे में सामान चोरी करने का अवैध कारोबार महाराष्ट्र के कई जिलों की कई जगहों पर चल रहा है। जैसे भिवंडी, पालघर, रायगढ़, मुंबई, नईमुंबई, नाशिक रोड के अलावा और न जाने कितनी जगहों पर इस तरह की चोरी चल रही है। जिसका खुलासा अग्निपर्व टाइम्स समय समय पर करता रहा है। यह और बात है कि पुलिस अपनी अतिरिक्त कमाई को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही में टाल-मटोल करती है। सूत्रों ने बताया कि चोर चोरी शुरू करने से पहले संबंधित पुलिस थाने पर जाकर पहले ही चढ़ावा चढ़ा आते हैं फिर चोरी की शुरूआत करते हैं।
अब नईमुंबई के पनवेल में इस प्रकार से हो रही चोरी का पता चला है। चोरी का अवैध कारोबार पनवेल के ओमसांई निलेश ढाबे के पीछे जेएनपीटी टी प्वाइंट मामा के ढाबे पर व ढाबे के सामने धड़ल्ले से चल रहा है। चोरी में शामिल है, चोर माफिया उमाशंकर पाल, सचिन, रावकोटे पावदेश दोदामणि ऊर्फ राजा। बतादें दिनाक 27/9/22 से लेकर 30/9/ 22 के बीच कंटेनर MH-43, AF, 7748 इस नंबर के कंटेनर से दो कार्टून पोलो बॉडी स्प्रे चोरी कर निकाला गया है। कंटेनर चालक का फोटो हमें प्राप्त हुआ है जो हम जोड़ रहे हैं। इस प्रकार के चालक कंपनी के मालिक और जहाँ सामान पहुंचाने के लिए निकलते हैं वहाँ के लोगों को धोखा दे रहे हैं। चोरी का कारोबार चलाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूमिका भी काफी संदिग्ध है क्योंकि जगह चोरों की तस्वीर आदि जारी करने के बाद भी चोरी चलती रहती है। सूत्र बताते हैं कि राव व सत्या ऊर्फ हजारी नामक व्यक्ति इस कारोबार के मुखिया हैं। कारोबार की शिकायत करने वालों को खुलेआम मारने की धमकी देते हैं। और कहते हैं हमारे धंधे (चोरी) में दखल अंदाजी करनेवालों को हम मारते मारते पुलिसस्टेशन ले जाकर हफ्ता वसूली का मुकदमा दाखिल करवा देंगे क्योंकि पुलिस स्टेशन में हम हफ्ता पहुंचाते हैं। अब देखना यह है कि चोर जो कह रहे हैं वही सच है या पुलिस इस चोरी के कारोबार को बंद करवाती है। जिससे देश और समाज दोनों का नुकसान हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ