ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

खड़कपाड़ा में हुक्का पार्लर, शिकायतों और मारपीट के बाद भी पुलिस कार्यवाही को तैयार नहीं!!

ब्रेकींग न्युज...
खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन की हद में चल रहा है हुक्का पार्लर, पुलिस को मिल रहा है हफ्ता!! 
   कल्याण खड़कपाड़ा में हुक्का पार्लर 

कल्याण :कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन की हद के आर्बिट कांप्लेक्स में चल रहे हुक्का पार्लर से उठने वाले धुंए और बदबू के चलते आसपास के रहवासियों के साथ ही उसी इमारत की तलमंजिल में फिटनेस के लिए चल रहे जिम और योग क्लास में आने वाले परेशान। 

ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के कल्याण पश्चिम खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन की हद में आर्बिट कांप्लेक्स में एक्सिस बैंक के ऊपर चौथी मंजिल पर, गोदरेज हिलरोड, सांई चौक खड़कपाड़ा कल्याण पश्चिम में हुक्का पार्लर जोरशोर से चल रहा है। कहा जाता है की खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक को हर महीने 25 हजार रुपये का हफ्ता मिलता है। यह हम नहीं कह रहे हैं। वहाँ आसपास के रहवासियों का कहना है। शायद यही कारण है कि कितनी भी शिकायत हो यह हुक्का पार्लर बंद नहीं होता है। इस हुक्का पार्लर के नीचे वाली मंजिल पर योगक्लास और कसरतशाला है जहाँ योग और कसरत करनेवालों पर हुक्के के धुंए और बदबू का दुष्प्रभाव पड़ रहा है। जिससे इस फिटनेस सेंटर पर लोग आने से कतराते हैं। जिससे जीम और योगक्लास चलाने वालों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। यही कारण है कि कुछ दिनों पूर्व हुक्का पार्लर में तोड़फोड़ और मारपीट भी हुई थी। फिर भी खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अपनी नौकरी और जनता के प्रति मोरल कैरेक्टर, दोनों को दरकिनार कर हुक्का पार्लर चालकों के सहयोग में जुटे हुए हैं। अब यह बात समझ से परे है कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था संभालने के लिए है या फिर बिगाड़ने के लिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ