जीसी" "मानकर" चला रहे हैं अवैध लाटरी पुलिस अंडरवर्ल्ड की दोस्ती हो रही है फलीभूत!
निज संवाददाता कल्याण
कल्याण : ठाणे आयुक्तालय की हद में जीसी, मानकर चला रहे हैं बिना सरकारी मान्यता प्राप्त अवैध लाटरी, लोगों के साथ ही सरकार को भी दे रहे हैं धोखा नहीं भर रहे हैं जीएसटी और कोई सरकारी कर। फिर भी पुलिस दे रही है संरक्षण!
ज्ञात हो कि ठाणे शहरी व ग्रामीण आयुक्तालय क्षेत्र में निलेश मानकर व जीसी जैसे अंडरवर्ल्ड के लोगों ने कल्याण, कोलसेवाड़ी, टिटवाला,अंबिवली के अलावा भिवंडी के कई स्थानों पर अवैध लाटरी की दुकाने खोल रखी है। इन दुकानों में हर पंद्रह मिनट पर अवैध लाटरी खुलती है। ठाणे आयुक्तालय क्षेत्र में वैसे ही मटका, रम्मी क्लब, काठी घोड़ी व विडियो पार्लर जैसे अनेकों जुए बच्चों व युवाओं को बर्बाद करने के लिए चल रहे थे अब यह अवैध लाटरी कारोबार सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। बताया जाता है यह लाटरी कारोबारी मुंबई अंडरवर्ल्ड के किसी गिरोह से जुड़े हुए हैं, अंडरवर्ल्ड और पुलिस का चोली दामन का साथ होता है यह जगजाहिर है। इन अवैध लाटरी कारोबारियों को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है क्योंकि हर महीने लाखों रुपये पुलिस को हफ्ता पहुंचाते हैं। कहा तो यहां तक जाता है कि यह लोग पुलिस के आला अधिकारियों तक हर महीने लाखों रुपये पहुंचाते हैं यही नहीं उनकी पत्नियों की मार्केटिंग में सहयोग करते हैं। परंतु यह लोग सरकारी खजाने में जीएसटी या और किसी तरह का कर नहीं भरते हैं। क्या पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह जो इन अवैध कृत्यों के विरोधी माने जाते हैं वे तत्काल प्रभाव से जीसी और मानकर के अवैध लाटरी धंधे को बंद करायेंगे? यह सवाल आम जनमानस के जेहन में कौंध रहा है।
0 टिप्पणियाँ