पंचायतीराज मंत्री कपिल पाटिल की पहल पर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कल्याण-मुरबाड रेललाइन को जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन।
अपटा निज संवाददाता
कल्याण : भारत सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल को आश्वासन दिया है कि, कल्याण-मुरबाड़ रेलवे (Kalyan-Murbad Railway) का कार्य सितंबर के अंत तक जमीन पर दिखने लगेगा। । साथ ही इस परियोजना के टेंडर को मंजूरी देने की प्रक्रिया में तेजी लाने का भी आदेश दिया है। वैष्णव ने यह भी कहा कि ‘यह आपकी लोकसभा परियोजना ही नहीं है, बल्कि मेरी महत्वपूर्ण परियोजना भी है।’
लगभग सात दशकों से कल्याण-मुरबाड़ रेल लाइन का इंतजार है, 2014 में सांसद चुने जाने के बाद कपिल पाटिल ने मुरबाड़ तक की रेलवे लाइन को मंजूरी देने की लगातार कोशिश की है। इस परियोजना से किसानों के साथ-साथ रेलवे को भी काफी लाभ होगा। अंतत: ये प्रयास सफल रहा और तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 2016 के रेल बजट में कल्याण-मुरबाड़ रेलवे लाइन के सर्वेक्षण की घोषणा की थी, उसके बाद रेलवे द्वारा विभिन्न विकल्पों पर विचारों की शुरुआत किया गया पहले उल्हानगर, फिर टिटवाला होते हुए मुरबाड़ तक रेल मार्ग पहुंचाने के लिए सर्वे किया गया। लेकिन कल्याण-अंबिवली-मुरबाड़ रेलवे लाइन को आखिरकार तय कर लिया गया। इस परियोजना के काम में तेजी लाने के लिए केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर रेलवे को लगातार प्रोत्साहित किया था परंतु उद्धव सरकार ने परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। जैसे ही राज्य में तख्तापलट हुआ, केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने 11 जुलाई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ध्यान में मुरबाड़ रेलवे लाइन की ठप पड़ी स्थिति से अवगत कराया और बताया कि पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार ने रेलवे लाइन के लिए लगने वाली लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा देने की गारंटी नहीं दी है। उसके बाद शिंदे सरकार ने युद्ध स्तर पर कदम बढ़ाते हुए अगले ही दिन रेल मंत्रालय को पत्र भेज दिया और माना कि लागत की 50 प्रतिशत गारंटी महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी जाएगी। इसलिए नई बीजेपी-शिवसेना शासन के तहत कल्याण-मुरबाड़ रेलवे को अब गति मिलेगी।
इस पृष्ठभूमि में केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली स्थित रेल भवन में जाकर मुलाकात कर रेल मंत्रालय से आगे की कार्यवाही करने का अनुरोध किया, उस समय रेलमंत्री वैष्णव ने कहा कल्याण-मुरबाड़ रेलवे आपके लोकसभा की परियोजना ही नहीं है, बल्कि मेरी एक महत्वपूर्ण परियोजना भी है और उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि रेलवे लाइन के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए, रेल विभाग के सभी विभागीय प्रावधानों को पूरा करते हुए सितंबर के अंत तक रेलवे का काम वास्तव में शुरू हो जाएगा। कल्याण-मुरबाड़ रेलवे लाइन पर कल्याण और मुरबाड़ के बिच पड़ने वाले रेल्वे स्टेशनों के नाम इस प्रकार होंगे कल्याण, शहाड, आंबिवली, कांबारोड, आपटी, मामनोली, पोटगाव, मुरबाड़ होंगे।
कल्याण से कसारा जानेवाली तीसरी और चौथी रेलपटरी का कार्य शुरू तो हुआ परंतु न जाने क्यों लगभग तीन वर्षों से जस का तस पड़ा हुआ है आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा है ऐसे में कल्याण-मुरबाड रेललाइन का कार्य जल्द शुरू होकर पूरा होने में शंका नजर आ रही है।
0 टिप्पणियाँ