ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल के घर आयकर विभाग की हुई छापेमारी, जमाखोर परेशान !!

शिवसेना नेता व शिर्डी सांई बाबा मंदिर ट्रस्टी राहुल कनाल के घर पर आयकर विभाग का पड़ा छापा !! 

मुंबई अग्निपर्व टाइम्स
: शिवसेना उपनेता और बीएमसी स्थाई समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव के घर आयकर विभाग (Income Tax Department) के छापे को अभी कुछ ही दिन हुए थे कि इसी कड़ी में अब एक नाम और जुड़ गया है, राहुल कनाल। आयकर विभाग ने शिवसेना नेता और मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल के घर छापेमारी की है। कनाल युवा सेना पदाधिकारी होने के साथ ही शिर्डी मंदिर के ट्रस्टी भी हैं। मोदीजी ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा पर यहाँ थोड़ा, बढ़ गया है, जो खाया है वह भी निकाल लुंगा! इसी तर्ज पर एक के बाद एक छापेमारी हो रही है। 

     राहुल कनाल 

इनकम टैक्स विभाग ने 8 मार्च 2022 के भोर में शिवसेना नेता और शिर्डी मंदिर के ट्रस्टी राहुल कनाल के घर छापा मारा और आयकर विभाग की एक टीम ने कनाल के बांद्रा स्थित बाबा हॉस्पिटल के पास अलमेड़ा इमारत स्थित घर में भी छापेमारी की। इमारत के नीचे केंद्रीय सुरक्षा बल का भारी बंदोबस्त किया गया है। राहुल कनाल एक बिजनेसमैन होने के साथ ही शिवसेना के युवा सेना पदाधिकारी भी हैं। आदित्य ठाकरे के करीबियों में उनका शुमार होता है।
    पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 

     भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई छापेमारी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग हो या फिर दूसरी कोई जांच एजेंसी बिना सबूतों के किसी के घर नहीं जाती है। कनाल के बारे में आयकर विभाग को कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी, जिसके आधार पर उन्होंने यह छापेमारी की है। ऐसे में कनाल को विभाग के साथ सहयोग करना चाहिए।

आयकर विभाग की कार्रवाई पर बोलते हुए शिवसेना नेता और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने आयकर विभाग की छापेमारी को महाराष्ट्र पर हमला बताया और आगे कहा कि पहले भी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश में हुआ है। अब महाराष्ट्र में शुरू है।

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने ठाकरे परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे और अनिल परब के लिए सचिन वझे की तरह काम करने वाले बजरंग खरमाटे और फाइनेंस पार्टनर सदानंद कदम के सलाहकार राहुल कनाल पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। सोमैया ने आगे कहा कि सैकड़ों करोड़ रुपये जिस प्रकार से इन लोगों ने कमाए हैं उसका जवाब तो देना ही होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ