श्रीराम प्रतिष्ठान ने मनाया पुलवामा शहीदों की वर्षी
उल्हासनगर : उल्हासनगर के शांतिनगर स्वागत द्वार के पास श्रीराम सेना ने पुलवामा शहीदों के चीत्र के सामने नमन कर दीपक जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि देकर वर्षी मनाया।
14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों ले जाने वाले सी.आर.पी.एफ. के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 45 भारतीय सुरक्षाकर्मी जवान शहीद हुए थे। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने लिया था। जबकि पाकिस्तान ने हमले की निंदा करने का ढोंग किया और जिम्मेदारी लेने से इंकार किया था। इस हमले के कारण भारत के बच्चे-बच्चे में पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी और नफरत का माहौल बन गया था। हलांकि भारत सरकार की इजाजत लेकर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की और आतंकवादियों के कैंपों को ढहाने के साथ ही सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया था। हमले की यह चौथी वर्षी थी।
हमले की चौथी वर्षी श्रीराम प्रतिष्ठान द्वारा कल्याण बदलापूर मार्ग शांतिनगर स्वागत द्वार के पास मनाया गया। शहीदों के चित्र के आगे फूल बिछाकर दिए जलाये गये और नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देने के साथ ही "भारत माता की जय" "वंदेमातरम" सेना की जयकार करते हुए। वीरसपुत अमर रहे के नारों से आकाश गूंज गया।
0 टिप्पणियाँ