उल्हासनगर :- उल्हासनगर, शिवसेना युवा नेता व वरिष्ठ नगरसेवक राजेंद्र सिंह भुल्लर महाराज के सुपुत्र हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की भाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शहाड शाखा की ओर से मुफ्त आंखों की जांच व चश्मा वितरित करने का कार्यक्रम रखा गया।
हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की भाई
कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला उसके बाद, आंखों की जांच कर रहे लोगों को भोजन कराकर विदा किया गया। शिविर में शहाड के करीब 12 सौ लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराकर चश्मा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विक्की भाई के हाथों कराया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को शहाड शाखा प्रमुख पंकज मिश्रा ने शिवसैनिकों के साथ संभाला। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले शिवसैनिक उपविभाग प्रमुख प्रमोद पांडे, युवा शाखा अधिकारी सब्बू ओझा, उत्तरभारतीय 1 नंबर मंडल संगठक राकेश यादव, श्रीराम कुंभार, के अलावा दर्जनों शिवसैनिकों ने हिस्सा लिया।





0 टिप्पणियाँ