चोपड़ा कोर्ट के पीछे वंडर वैली नामक इमारत में चल रहा है महिलाओं का जुआघर!!
कमलेश दुबे
उल्हासनगर: उल्हासनगर शहर के चोपड़ा कोर्ट पीछे के परिसर में माँ बेटी मिलकर अब चलाती हैं जुआ और पहले माँ बेटे मिलकर करते थे, स्वर्ण तस्करी। कई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर दर्ज हुए हैं तस्करी के लिए ले जाने वाली विदेशी मुद्रा और स्वर्ण तस्करी कर लाने के मामले।
उल्हासनगर शहर जुआ और नशाखोरी के लिए मशहूर है। यहां पुरुष ही नहीं महिलाएं भी खूब जोरदार जुआ खेलती हैं। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार उल्हासनगर कैम्प क्र.3, मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की हद में चोपड़ा कोर्ट के पीछे 'वंडर वर्ल्ड' नामक इमारत के दूसरी मंजिल के लिफ्ट के बगल वाले फ्लैट में हर दिन एक 60-65 वर्षीय महिला और उसकी बेटी मिलकर तीन पत्ती और अंदर बाहर नामक महिलाओं का जुआ चलाती हैं। यह जुआ सायंकाल के 5 बजे शुरू होता है और रात्री के 10 बजे तक चलता है। कभी कभार तो फ्लैट के तीनों कमरा महिला खिलाड़ियों से भरा रहता है। बतादें इस महिला का पति जो अब दिवंगत हो गया है वह भी जुआघर चलाता था और अब बेटी-बेटे और पत्नी उसके उसके नक्से कदम पर चल रहे हैं। यह पूरा परिवार ही जुआ और तस्करों का है। जुए और तस्करी से कमाये हुए पैसों को यह परिवार ब्याज पर चलाता है। ब्याज समय पर न मिलने पर जबरदस्ती वसूली के चलते कयी लोगों से मारपीट भी हुई है। परंतु पुलिस में कोई मामला अब तक दर्ज नहीं हुआ। 7-8 वर्ष पहले उल्हासनगर के एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक को श्रीराम सिनेमा के पास प्रीतम कुकरेजा के घर के सामने पीटा था परंतु उस पत्रकार ने भी मामला दर्ज नहीं करवाया। इतनी दबंग है यह महिला और उसका बेटा।
0 टिप्पणियाँ