उल्हासनगर मनपा जनता को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ती, टी.डब्लु. कर रहे हैं वसूली!
कमलेश दुबे
उल्हासनगर के सभी चौराहे पर या फिर कहीं सड़कों के कोने पर एक यातायात सिपाही और दो TW दिखाई दे जाते होंगे, सिपाही एक जगह खड़ा रहता है और वार्डन दौड़ दौड़ कर दो पहिया वाहनों के आगे जाकर उन्हें रोककर गाड़ी की चाभी निकाल लेते हैं, अनुज्ञप्ति (License) मांगते हैं, मिल जाने पर गाड़ी के कागजात देखते हैं। इस तरह कोई न कोई कमी निकालकर सिपाही के पास तड़जोड़ के लिए लाते हैं। रुपये मुकर्रर हो जाने के बाद रुपये भी यातायात अभिरक्षक(T.W.)ही लेता है। इस तरह यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए भर्ती किए गए TW यात्रियों को सुविधा देने के बजाय उनकी जेबें टटोलने में व्यस्त नजर आते हैं। इसलिए यातायात सुगम और सुचारू तो नहीं बन पा रहा है, लेकिन लोगों को लूटने में यातायात पुलिस को पूरी सहायता कर रहे हैं T.W.(वार्डन)।
देखिए किस तरह उल्हासनगर के 17 सेक्सन चौक पर यातायात बाधित है, परंतु वार्डन दौड़ दौड़ कर दो पहिया वाहन धारकों को पकड़ पकड़ कर ला रहा है यातायात विभाग की महिला सिपाही के पास।
0 टिप्पणियाँ